ETV Bharat / city

प्रत्याशियों को 10 हजार से ऊपर के लेनदेन ऑनलाइन या चेक से करने होंगे, पढ़िए जरूरी निर्देश - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन

इस बार चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की चुनाव खर्च राशि बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने देहरादून में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें इससे जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए. प्रत्याशियों को 10 हजार से ऊपर के लेनदेन ऑनलाइन या चेक से करने होंगे. इसके अलावा भी कई निर्देश जारी किए गए हैं.

uttarakhand assembly election 2022
निर्वाचन अधिकारी की बैठक
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 9:37 AM IST

देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के लिए जारी दिशा निर्देशों के बारे में बताया. निर्देशों के अनुसार नामांकन से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अलग से चालू बैंक खाता खोलना होगा. साथ ही 10 हजार से ऊपर के प्रत्येक लेनदेन ऑनलाइन या चेक के माध्यम से किए जाएंगे. इस बार प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की गई है.

पंपलेट पर मुद्रक का नाम जरूरी: बैठक में सभी से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है. साथ ही प्रचार के पोस्टर और पंपलेट पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम लिखा होना जरूरी है. विज्ञापनों के प्रकाशन प्रसारण से पहले प्रमाणीकरण करना आवश्यक है. बैठक में उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई.

इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन के लिए राज्य की सभी विधानसभा सीटों के लिए नियुक्त रिटर्निंग और सहायक अधिकारियों को नामांकन प्रकिया के दौरान अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी और प्रशिक्षण देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून जनपद की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाते हुए नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आज, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 विशेष आयोजन है. लोकतंत्र के इस पर्व में किसी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान नहीं होता है. इसलिए सभी कार्मिक प्रशिक्षण में बताई जा रही सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सुनेंगे. ईवीएम, वीवीपैट मशीन और निर्वाचन की सभी सामग्री को प्राप्त होते ही सूची से मिलान कर लें. ताकि किसी प्रकार की गलती के लिए कोई गुंजाइश ना रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1,140 कार्मिक उपस्थित रहे और 60 कार्मिक अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस प्रेषित किये जा रहे हैं.

देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के लिए जारी दिशा निर्देशों के बारे में बताया. निर्देशों के अनुसार नामांकन से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अलग से चालू बैंक खाता खोलना होगा. साथ ही 10 हजार से ऊपर के प्रत्येक लेनदेन ऑनलाइन या चेक के माध्यम से किए जाएंगे. इस बार प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की गई है.

पंपलेट पर मुद्रक का नाम जरूरी: बैठक में सभी से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है. साथ ही प्रचार के पोस्टर और पंपलेट पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम लिखा होना जरूरी है. विज्ञापनों के प्रकाशन प्रसारण से पहले प्रमाणीकरण करना आवश्यक है. बैठक में उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई.

इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन के लिए राज्य की सभी विधानसभा सीटों के लिए नियुक्त रिटर्निंग और सहायक अधिकारियों को नामांकन प्रकिया के दौरान अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी और प्रशिक्षण देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून जनपद की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाते हुए नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आज, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 विशेष आयोजन है. लोकतंत्र के इस पर्व में किसी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान नहीं होता है. इसलिए सभी कार्मिक प्रशिक्षण में बताई जा रही सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सुनेंगे. ईवीएम, वीवीपैट मशीन और निर्वाचन की सभी सामग्री को प्राप्त होते ही सूची से मिलान कर लें. ताकि किसी प्रकार की गलती के लिए कोई गुंजाइश ना रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1,140 कार्मिक उपस्थित रहे और 60 कार्मिक अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस प्रेषित किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.