देहरादून : राजधानी के नामी-गिरामी अस्पताल के एक डॉक्टर पर करोड़ों रुपए हड़प कर फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर अपने ही अस्पताल के दिग्गज डॉक्टरों का करोड़ों रुपए लेकर जम्मू-कश्मीर फरार हो गया है.
पढ़ें-हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, होगा शीशे की तरह पारदर्शी
पुलिस ने की मामला दबाने की कोशिश
आरोपी डॉक्टर की करतूत सामने आने के बाद 3 डॉक्टर सोमवार को अपनी शिकायत लेकर एसपी सिटी श्वेता चौबे के पास पहुंचे. जहां उन्होंने पटेल नगर थाने पर मामले को दबाने का आरोप लगाया. एसपी सिटी के पास पहुंचे डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों से पैसा इकट्टा कर आरोपी डॉक्टर करोड़ों रुपए लेकर जम्मू कश्मीर चला गया है.
पढ़ें-सरकार के विरोध में बीजेपी सांसद तीरथ, बोले- देवप्रयाग से नहीं जुड़े 'हिलटॉप' का नाम
मामला गंभीर,जांच सही पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई :एसएसपी
नामचीन अस्पताल के डॉक्टर द्वारा करोड़ों की ठगी के मामले को लेकर देहरादून एसएसपी की मानें तो प्रथम दृष्टया ये मामला बेहद गंभीर है. हालांकि इस मामले पर सीओ सदर को जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि अगर जांच के दौरान तथ्य सही पाए गए तो आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.