ETV Bharat / city

जज्बाः हौसलों से मिली उम्मीदों को उड़ान और फतह कर लिया माउंट एवरेस्ट

माउंट एवरेस्ट फतह कर नकरौंदा वापस लौटीं अमीषा चौहान ने ईटीवी भारत से  बातचीत के दौरान बताया कि  वह बचपन में पायलट बनने का सपना देखती थीं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया.

अमीषा चौहान ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया भारत का तिरंगा.
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 5:42 PM IST

देहरादून: मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल आड़े नहीं आती. हौसलों के सहारे भरी गई उड़ान जीत के प्लेटफार्म पर आकर ही रुकती है. कुछ ऐसी ही उम्मीदों के साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमीषा चौहान ने पर्वतारोहण का सफर शुरू किया, जो कि उन्हें माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों पर ले गया. अमीषा चौहान की कामयाबी पर Etv भारत की टीम उनसे खास बातचीत की.

अमीषा चौहान ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया भारत का तिरंगा.
बता दें कि 29 वर्षीय अमीषा चौहान देहरादून के नकरौंदा की रहने वाली हैं. अमीषा चौहान ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर देश के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. अमीषा ने 23 मई 2019 को तमाम कठिनाइयों से जूझते हुए माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया था. माउंट एवरेस्ट फतह कर नकरौंदा वापस लौटीं अमीषा चौहान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वह बचपन में पायलट बनने का सपना देखती थीं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने नोएडा में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना शुरू किया, लेकिन इस काम में उनका मन ज्यादा दिन नहीं लगा.अमीषा ने बताया कि साल 2017 में उन्होंने उत्तरकाशी में पहली बार ट्रैकिंग की. जिसके बाद उनकी मुलाकात बछेंद्री पाल से हुई जो कि भारत की माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला हैं. अमीषा बताती हैं कि बछेंद्री पाल से मिलने के बाद उन्हें लगा कि वे पर्वतारोहण से आसमान छूने का अपना सपना पूरा कर सकती हैं. जिसके बाद उनके जीवन की एक नई यात्रा शुरू हुई और वे पर्वतारोहण करने लगीं.ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमीषा चौहान ने बताया कि किसी भी ऊंची चोटी को फतह करने में लाखों रुपए का खर्च आता है. जिसे उठा पाना एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए काफी कठिन होता है. अमीषा ने कहा कि वे चाहती हैं कि प्रदेश सरकार को भी देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर पर्वतारोहियों को और अधिक वित्तीय सहायता देनी चाहिए. जिससे कि प्रदेश के अन्य पर्वतारोही भी विश्व की ऊंची चोटियों को छूकर देश का नाम रोशन कर सकें.बता दें की अमीषा चौहान माउंट एवेरेस्ट फतह करने से पहले विश्व के 7 महाद्वीपों की कुछ अन्य ऊंची चोटियों को भी फतह कर चुकी हैं. जिसमें अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो भी शामिल है. इसके साथ ही अमीषा यूरोप की अल्ब्यूश चोटी को भी फतह कर चुकी हैं. अमीषा टिहरी जिले की पहली पर्वतारोही हैं.

देहरादून: मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल आड़े नहीं आती. हौसलों के सहारे भरी गई उड़ान जीत के प्लेटफार्म पर आकर ही रुकती है. कुछ ऐसी ही उम्मीदों के साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमीषा चौहान ने पर्वतारोहण का सफर शुरू किया, जो कि उन्हें माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों पर ले गया. अमीषा चौहान की कामयाबी पर Etv भारत की टीम उनसे खास बातचीत की.

अमीषा चौहान ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया भारत का तिरंगा.
बता दें कि 29 वर्षीय अमीषा चौहान देहरादून के नकरौंदा की रहने वाली हैं. अमीषा चौहान ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर देश के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. अमीषा ने 23 मई 2019 को तमाम कठिनाइयों से जूझते हुए माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया था. माउंट एवरेस्ट फतह कर नकरौंदा वापस लौटीं अमीषा चौहान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वह बचपन में पायलट बनने का सपना देखती थीं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने नोएडा में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना शुरू किया, लेकिन इस काम में उनका मन ज्यादा दिन नहीं लगा.अमीषा ने बताया कि साल 2017 में उन्होंने उत्तरकाशी में पहली बार ट्रैकिंग की. जिसके बाद उनकी मुलाकात बछेंद्री पाल से हुई जो कि भारत की माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला हैं. अमीषा बताती हैं कि बछेंद्री पाल से मिलने के बाद उन्हें लगा कि वे पर्वतारोहण से आसमान छूने का अपना सपना पूरा कर सकती हैं. जिसके बाद उनके जीवन की एक नई यात्रा शुरू हुई और वे पर्वतारोहण करने लगीं.ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमीषा चौहान ने बताया कि किसी भी ऊंची चोटी को फतह करने में लाखों रुपए का खर्च आता है. जिसे उठा पाना एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए काफी कठिन होता है. अमीषा ने कहा कि वे चाहती हैं कि प्रदेश सरकार को भी देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर पर्वतारोहियों को और अधिक वित्तीय सहायता देनी चाहिए. जिससे कि प्रदेश के अन्य पर्वतारोही भी विश्व की ऊंची चोटियों को छूकर देश का नाम रोशन कर सकें.बता दें की अमीषा चौहान माउंट एवेरेस्ट फतह करने से पहले विश्व के 7 महाद्वीपों की कुछ अन्य ऊंची चोटियों को भी फतह कर चुकी हैं. जिसमें अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो भी शामिल है. इसके साथ ही अमीषा यूरोप की अल्ब्यूश चोटी को भी फतह कर चुकी हैं. अमीषा टिहरी जिले की पहली पर्वतारोही हैं.
Intro:special Interview

one to one Amisha chauhan . sending the still photo from mail.


देहरादून- मन में कुछ कर गुजर जाने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल बाधा नहीं बन सकती । एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पर्वतारोही का सफर शुरू करने वाली अमीषा चौहान की दास्तान यह बात बखूबी साबित करती है।

बता दें कि देहरादून के नकरौंदा की रहने वाली 29 वर्षीय अमीषा चौहान ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर प्रदेश के साथ ही देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है ।

गौरतलब है कि 23 मई 2019 अमीषा की जिंदगी का वह दिन था जब उन्होंने कठिन परिस्तिथियों का सामना कर विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट में देश का तिरंगा फहराया था ।


विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर शनिवार को अपने घर नकरौंदा लौटे अमीषा चौहान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की। इस दौरान अमीषा ने बताया कि बचपन में वह पायलट बनने का सपना देखती थी ।लेकिन कई कारणों के चलते उनका यह सपना पूरा नही हो पाया । जिसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर वह उन्होंने नोएडा में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना शुरू किया लेकिन इस काम में उनका मन ज्यादा दिन नही लग पाया और साल 2017 में उन्होंने उत्तरकाशी में पहली ट्रैकिंग की । जिसके बाद उनकी मुलाकात बचेंद्री पाल से हुई जो कि भारत की माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला हैं । अमीषा बताते हैं कि बचेंद्री पाल से मिलने के बाद उन्हें लगा कि पायलट बन आसमान छूने का सपना तो उनका पूरा नहीं हुआ पर एक पर्वतारोही बन कर भी पर आसमान छूने का एहसास कर सकती हैं। इस तरह एक पर्वतारोही के तौर पर उनकी नई यात्रा की शुरुआत हुई । जिसमें उनके परिवारजनों ने उन्हें अपना पूरा सहयोग किया ।


Body:बता दे की अमीषा चौहान माउंट एवेरेस्ट फतह करने से पहले विश्व के 7 महाद्वीपों की कुछ अन्य ऊंची चोटियों को भी फतह कर चुकी है । जिसमे अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो शामिल है । इसके साथ ही अमीषा यूरोप की अल्ब्यूश चोटी को भी फतह कर चुकी है ।




Conclusion:ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमीषा चौहान का कहना था कि किसी भी ऊंची चोटी को फतह करने में लाखों रुपए का खर्च आता है। इस खर्च को बार-बार उठा पाना एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए काफी कठिन हो जाता है । वह चाहती हैं कि प्रदेश सरकार को भी देश के अन्य राज्यों तर्ज पर पर्वतारोहियों को और अधिक वित्तीय मदद प्रदान करनी चाहिए । जिससे कि प्रदेश के अन्य पर्वतारोही भी विश्व की ऊंची चोटियों को छूकर देश का नाम रोशन कर सकें ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.