देहरादून: नए साल के पहले दिन ही पुलिस ने 16 पेशेवर गिरोह के 54 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट से शिकंजा कसा है. दून पुलिस ने जिले में लंबे समय से सक्रिय चल रहे शातिर और कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसते हुए कार्रवाई की. पुलिस ने नशा तस्कर, शराब माफिया, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी कंपनी बनाकर लोगों का पैसा लूटने वालों, डकैती को अंजान देने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस जानकारी के मुताबिक देहरादून जनपद में चिन्हित किए गए सक्रिय 16 गैंगों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर की कार्रवाई पंजीकृत की गई है. ऐसे में कानून का शिकंजा कसते हुए इन गिरोह में सक्रिय 54 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित की है.
- कोतवाली देहरादून में अभियुक्त नीलपंथ उर्फ नीलू, राहुल कुमार टीटू सैनी ,अपराध शातिर नकबजन.
- थाना डालनवाला अभियुक्त आकाश व मोहित अपराध शातिर चोर.
- थाना डालनवाला अभियुक्त मोहम्मद अजहरुद्दीन, अपराध शातिर नकबजन.
- थाना प्रेमनगर अभियुक्त महेश चंद्र वर्मा,मनजीत वर्मा, बॉबी वर्मा तीनों के खिलाफ कितने करोड़ रूपए धोखाधड़ी मामला.
- थाना प्रेमनगर करण शिवपुरी, सोनू यादव ,सूर्यप्रकाश और सोनी, तीनों अपराधियों के खिलाफ लूट डकैती चोरी के कई मुकदमें दर्ज.
- थाना वसंत विहार अभियुक्त दानिश, लियास शहजाद के खिलाफ नकबजनी, शातिर किस्म के अपराधों, चोरी के मुकदमे दर्ज.
- थाना नेहरू कॉलोनी अभियुक्त शोएब अली, तैयब अली दोनों के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में चोरी नकद जानी आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज.
- थाना राजपुर क्रिकेट अकेडमी संचालक ईश्वर केघर डकैती कांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त वीरेंद्र सिंह ठाकुर, मोहम्मद अदनान , मुजीबुर्रहमान उर्फ पीरु, फुरकान ,हैदर अली ,फहीम शहाबुद्दीन, फिरोज ,मोहम्मद अरशद ,मान सिंह उर्फ मोनू मोहम्मद इलियास सभी के खिलाफ लूट डकैती के कई मुकदमें दर्ज.
- थाना विकासनगर अभियुक्त असीम पुत्र अनवर सुल्तान अहमद दोनों के खिलाफ शातिर नकबजन चोरी जैसे कई संगीन मुकदमें दर्ज.
- थाना सहसपुर अभियुक्त सलमान, रहमान ,सलमान पुत्र शमशेर तीनों के विरुद्ध नशा तस्कर एनडीपीएस गोवंश सहित कई मुकदमें दर्ज.
- थाना रायवाला अभियुक्त जोगिंदर सिंह नरेश शर्मा चंदन कुमार तिलक राज अजमेर सिंह अरुण राणा संजय कुमार सभी के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के संगीन मुकदमें दर्ज.
- थाना रानीपोखरी अभियुक्त शाकिर पुत्र फिरोज खान नरेंद्र जाटव अफजल खान राहुल खान सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के कई संगीन मामले दर्ज.
इसके अलावा थाना ऋषिकेश डोईवाला पटेल नगर कैंट जैसे थानों में कई लोगों के खिलाफ बैंक फ्रॉड धोखाधड़ी शराब माफिया के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई गई है.