देहरादून: शुक्रवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश. सुरक्षा को देखते हुए परेड ग्राउंड और उसके आसपास 13 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. साथ ही जनपद में प्रवेश करने वाले मार्गों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से 12 अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
गणतंत्र दिवस को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जनपद के सभी क्षेत्रधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों का जानतकारी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बस स्टेशनों,रेलवे स्टेशनों,सिनेमाघरों होटलों,कस्बों और ढाबों पर थाना पुलिस,बीडीएस और डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम द्वारा सघन रूप से चेकिंग कराये जाने को भी डीआईजी ने प्रमुखता से कहा.
पढ़ें-ऋषिकेश: 200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को MDDA करेगा ध्वस्त, एक हफ्ते का अल्टीमेटम
वीआईपी रूट,बैरियर और पार्किंग व्यवस्था में सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात को नियुक्त किया गया है.कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले वीआईपी और आम जनता के वाहनों के लिए पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड ओर परेड ग्राउंड स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आज आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा थाना, पुलिस,बीडीएस और डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीमों को सघन चेकिंग करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये.