ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव के लिए पैरों से चलेगी हाथ धोने की मशीन, जानिए क्यों है खास - scientist Shabbir Ahmed of Dehradun

शब्बीर अहमद का कहना है कि उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए एक हैंडवॉश यूनिट को तैयार किया है. इस हैंड वाश यूनिट को दो व्यक्ति आराम से उठाकर कहीं भी रख सकते हैं. इस यूनिट की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है.

dehradun-scientist-shabbir-ahmed-prepared-handwash-unit
शब्बीर अहमद ने तैयार की हैंडवाश यूनिट
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 7:13 PM IST

देहरादून: देश-दुनिया में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन और अन्य कई एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में पब्लिक प्लेस में इन सब बातों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए देहरादून के रहने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने एक नये तरह की हैंड वॉश यूनिट तैयार की है. इस हैंड वॉश यूनिट को हाथों से नहीं बल्कि पैरों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

कोरोना के 'कर्मवीर;

इन दिनों लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के साथ ही साफ-सफाई बनाये रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही अगर आप किसी वस्तु को छूते हैं तो उसके बाद हाथों को साबुन से या फिर सैनिटाइज किया जाता है. ऐसे में पब्लिक प्लेस पर होनी वाली समस्या को देखते हुए आईआईटी रुड़की और डीआरडीओ से ताल्लुक रखने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने हैंड वॉश यूनिट तैयार की है.

पढ़ें- लॉकडाउन 2.0 का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस, माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाएगी रासुका

शब्बीर की मानें तो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे पहला जो उपाय बताया जा रहा है वह यही है कि जब भी आप किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाते हैं तो अपने हाथों को साबुन से धोयें, या फिर उन्हें सैनिटाइज जरूर करें. ऐसे में आप हाथ धोने के लिए नल का इस्तेमाल करते हैं, जिसे एक टाइम में कई लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कम समय और कम खर्चे में एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिससे आप पैरों से पानी बल्कि साबुन-शैंपू या दूसरे हाथ धोने के प्रोडक्ट को निकाल सकते हैं.

पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स पर लोगों ने बरसाए फूल, एएसपी ने जताया आभार

हालांकि इस तरह के उपकरण पहले से भी मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन शब्बीर अहमद का कहना है कि यह थोड़ा नया इनोवेशन है. उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए ही इसे इजाद किया है. इस हैंड वाश यूनिट को दो व्यक्ति आराम से उठाकर कहीं भी रख सकते हैं. इसकी चौड़ाई 22 इंच, जबकि लंबाई 2 फीट है. इस यूनिट का वजन लगभग 25 किलो है. इस यूनिट की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है.

पढ़ें- हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाले चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग

शब्बीर अहमद का कहना है कि लोग ज्यादा से ज्याद इस यूनिट का इस्तेमाल कर किसी भी तरह के संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस हैंड वॉश यूनिट को सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपना चाहते हैं.

देहरादून: देश-दुनिया में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन और अन्य कई एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में पब्लिक प्लेस में इन सब बातों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए देहरादून के रहने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने एक नये तरह की हैंड वॉश यूनिट तैयार की है. इस हैंड वॉश यूनिट को हाथों से नहीं बल्कि पैरों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

कोरोना के 'कर्मवीर;

इन दिनों लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के साथ ही साफ-सफाई बनाये रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही अगर आप किसी वस्तु को छूते हैं तो उसके बाद हाथों को साबुन से या फिर सैनिटाइज किया जाता है. ऐसे में पब्लिक प्लेस पर होनी वाली समस्या को देखते हुए आईआईटी रुड़की और डीआरडीओ से ताल्लुक रखने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने हैंड वॉश यूनिट तैयार की है.

पढ़ें- लॉकडाउन 2.0 का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस, माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाएगी रासुका

शब्बीर की मानें तो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे पहला जो उपाय बताया जा रहा है वह यही है कि जब भी आप किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाते हैं तो अपने हाथों को साबुन से धोयें, या फिर उन्हें सैनिटाइज जरूर करें. ऐसे में आप हाथ धोने के लिए नल का इस्तेमाल करते हैं, जिसे एक टाइम में कई लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कम समय और कम खर्चे में एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिससे आप पैरों से पानी बल्कि साबुन-शैंपू या दूसरे हाथ धोने के प्रोडक्ट को निकाल सकते हैं.

पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स पर लोगों ने बरसाए फूल, एएसपी ने जताया आभार

हालांकि इस तरह के उपकरण पहले से भी मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन शब्बीर अहमद का कहना है कि यह थोड़ा नया इनोवेशन है. उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए ही इसे इजाद किया है. इस हैंड वाश यूनिट को दो व्यक्ति आराम से उठाकर कहीं भी रख सकते हैं. इसकी चौड़ाई 22 इंच, जबकि लंबाई 2 फीट है. इस यूनिट का वजन लगभग 25 किलो है. इस यूनिट की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है.

पढ़ें- हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाले चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग

शब्बीर अहमद का कहना है कि लोग ज्यादा से ज्याद इस यूनिट का इस्तेमाल कर किसी भी तरह के संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस हैंड वॉश यूनिट को सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपना चाहते हैं.

Last Updated : Apr 18, 2020, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.