देहरादून: आधुनिक उपकरणों की मदद से दून पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का मौके पर ही चालान करेगी. इसके लिए शनिवार को एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, स्पीड राडार, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरो की डिटेल के साथ उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि आधुनिक तकनीकी कैमरे की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर वाहन का डाटा और वाहन चालक का एड्रेस व फोन नंबर निकालकर उन्हें अलर्ट किया जाएगा. साथ ही संबंधित लोकल थाने के माध्यम से नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर चालान भुगतान के निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही कहा कि अगर एक महीने में चालान का भुगतान नहीं किया जाता है तो चालान को संबंधित न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा.
पढ़ें: देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम
एसएसपी ने कहा कि आधुनिक उपकरणों के बेहतर इस्तेमाल के लिए कार्य योजना तैयार कर किया जाएगा. साथ ही कहा कि उपकरणों के इस्तेमाल करने और डेटाबेस तैयार करते हुए यातायात व्यवस्था पर इसके परिणाम देखने के निर्देश दिए गए हैं.