ETV Bharat / city

यातायात नियमों का उल्लंघन करने जुर्माना भरने से अब नहीं बच पाएंगे - देहरादून पुलिस

देहरादून पुलिस आधुनिक उपकरणों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का मौके पर ही चालान करेगी. इसके लिए शनिवार को एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.

देहरादून पुलिस
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:44 PM IST

देहरादून: आधुनिक उपकरणों की मदद से दून पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का मौके पर ही चालान करेगी. इसके लिए शनिवार को एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, स्पीड राडार, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरो की डिटेल के साथ उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि आधुनिक तकनीकी कैमरे की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर वाहन का डाटा और वाहन चालक का एड्रेस व फोन नंबर निकालकर उन्हें अलर्ट किया जाएगा. साथ ही संबंधित लोकल थाने के माध्यम से नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर चालान भुगतान के निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही कहा कि अगर एक महीने में चालान का भुगतान नहीं किया जाता है तो चालान को संबंधित न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा.

पढ़ें: देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम

एसएसपी ने कहा कि आधुनिक उपकरणों के बेहतर इस्तेमाल के लिए कार्य योजना तैयार कर किया जाएगा. साथ ही कहा कि उपकरणों के इस्तेमाल करने और डेटाबेस तैयार करते हुए यातायात व्यवस्था पर इसके परिणाम देखने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: आधुनिक उपकरणों की मदद से दून पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का मौके पर ही चालान करेगी. इसके लिए शनिवार को एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, स्पीड राडार, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरो की डिटेल के साथ उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि आधुनिक तकनीकी कैमरे की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर वाहन का डाटा और वाहन चालक का एड्रेस व फोन नंबर निकालकर उन्हें अलर्ट किया जाएगा. साथ ही संबंधित लोकल थाने के माध्यम से नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर चालान भुगतान के निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही कहा कि अगर एक महीने में चालान का भुगतान नहीं किया जाता है तो चालान को संबंधित न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा.

पढ़ें: देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम

एसएसपी ने कहा कि आधुनिक उपकरणों के बेहतर इस्तेमाल के लिए कार्य योजना तैयार कर किया जाएगा. साथ ही कहा कि उपकरणों के इस्तेमाल करने और डेटाबेस तैयार करते हुए यातायात व्यवस्था पर इसके परिणाम देखने के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आधुनिक उपकरणों की सहायता से अब देहरादून पुलिस चालान करने जा रही है।जिसके तहत आज एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में यातायात व्यवस्था पर सर्तक दृष्टि रखने के लिए शहर के प्रमुख तिरोहो,चौराहों और चेक पोस्टों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।


Body:देहरादून में पुलिस द्वारा लगाएं सीसीटीवी कैमरे,स्पीड राडार, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरो की डिटेल के साथ उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी एसएसपी द्वारा ली गई।बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देहरादून पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का मौके पर चालान करने के साथ तकनीकी कैमरो का भी इस्तेमाल ऐसे लोगों के खिलाफ करे जो रात के समय अधिकतर लोग नशे की हालत में तेज गति से वाहन चलाते हैं और पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए लगाए गए बैरियर से टकराकर स्वयं और पुलिसकर्मियों को चोटिल कर देते हैं ऐसे वाहनों को आधुनिक तकनीकी कैमरे की सहायता से चिन्हित किया जाए,और चिन्हित वाहन के डाटा से वाहन चालक का एड्रेस और फोन नंबर लेकर एम एम एस के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को अलर्ट किया जाएगा।साथ ही संबंधित लोकल थाने के माध्यम से नोटिस भेजकर 1 महीने के अंदर चालान भुगतान के निर्देश दिए जाएंगे।और 1 महीने के अंतराल में अगर व्यक्ति द्वारा चालान का भुगतान नहीं किया जाता है तो चालान को संबंधित न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा।आधुनिक उपकरणों के बेहतर इस्तेमाल के लिए कार्य योजना तैयार कर उपकरणों के इस्तेमाल करने और डेटाबेस तैयार करते हुए उपकरणों के माध्यम से किए गए चलाने का विवरण संकलित करते हुए यातायात व्यवस्था पर इसके परिणाम देखने के निर्देश दिए गए।


Conclusion:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तकनीकी उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आ सके और पुलिस पर किसी प्रकार के पक्षपात का आरोप ना लगे।

फोटो मेल की है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.