देहरादून: सरकारी संपति पर पोस्टर, बैनर लगाने वालों के खिलाफ देहरादून नगर निगम सख्त हो गया है. कई प्रतिष्ठित सरकारी और गैर सरकारी संस्थान सरकारी संपत्तियों की दीवारों पर बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग और अन्य सामग्री के माध्यम से प्रचार प्रसार कर दीवारों को गंदा करते हैं. जिसके कारण नगर निगम को राजस्व हानि होती है.
साथ ही इससे शहर की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. नगर आयुक्त ने अवैध तरीके से पोस्टर, बैनर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. जिस पर अमल करते हुए 20 लोगों को नोटिस भेज दिए गये हैं.
अब नगर निगम दीवारों पर अवैध तरीके से पोस्टर और वॉल पेंटिंग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. नगर आयुक्त के आदेश पर पहले चरण में नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग करने वाले 20 लोगों और प्रतिष्ठानों को नोटिस के माध्यम से 3 दिन का समय देते हुए हटाने के लिए कहा गया है.
पढ़ें-शिफ्टिंग मामला मा लुखुन सड़क मा उतरी दर्ज करै विरोध
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि गलत तरीके से दीवारों पर पोस्टर बैनर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम प्रशासन ने इस मामले में 43 लोगों को चिन्हित किया है. जिसमें से 20 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर निगम के इस अभियान का असर शहर में देखने को मिलेगा.