ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव नतीजे: अबतक 705 ग्राम प्रधान, 73 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जीत, कइयों की थमी सांसें

उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. प्रदेश के 12 जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का काम चल रहा है. मतगणना के लिए प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 8:46 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 3:40 PM IST

प्रदेश के 89 केंद्रों पर मतगणना शुरू

देहरादून/डोइवाला/चमोली/रुद्रपुर/पुरोला: प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आज मतगणना की जा रही है. प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. अबतक आये चुनाव परिणामों में 705 ग्राम प्रधान विजयी घोषित किये गये हैं. इसके अलावा 73 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जीत की घोषणा की जा चुकी है. जिला पंचायत सदस्य के परिणामों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

प्रदेश के 89 केंद्रों पर मतगणना शुरू

मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना केंद्रों के बाहर जुटना शुरू हो गये हैं. वहीं बात अगर सुरक्षा व्यवस्था की करें इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजामात किये हैं. मतगणना केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं. निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कुल 1233 टेबल लगाए गए हैं. साथ ही इस मतगणना के लिए कुल 6,165 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में आज होने वाली मतगणना में , 3006378 मत गिने जाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है. प्रदेश के 89 विकास खंडों में इस समय मतगणना जारी है. मतगणना केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणामऑनलाइन घोषित होंगे.

सितारगंज में परेशान मीडियाकर्मी

सितारगंज में प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते मतगणना केंद्र से प्रथम चरण के परिणाम 12 बजे तक भी नहीं मिल पाए. समय पर सूचना न मिल पाने से मीडियाकर्मियों को काफी परेशानी हो रही है.

चमोली में कांटे की टक्कर

चमोली में पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पोखरी के नोली गांव के सत्येंद्र सिंह और जोशीमठ के भरकी गांव की मंजू देवी ने प्रधान के चुनाव में दो मतों से जीत दर्ज की. जबकि पोखरी के तोणजी गांव के मुकेश सिंह चार वोटों से जीते हैं.

हल्द्वानी में भी प्रत्याशी लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

हल्द्वानी में भी पंचायत में पावर दिखाने के लिए प्रत्याशियों को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. यहां प्रत्याशियों को एक-एक वोट के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. देवला तल्ला से निवर्तमान प्रधान भाजपा के त्रिलोक सिंह नौला की पत्नी विनीता नौला दो मतों से जीती हैं.

विकासनगर

विकासनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए भारी सुरक्षा का इंतजाम किये गये हैं. यहां मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. जैसे-जैसे चुनावी नतीजे सामने आ रहे है विजय प्रत्याशी ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं. वहीं अन्य प्रत्याशियों की भी धड़कन तेज होती दिख रही है.

कालाढूंगी

कालाढूंगी के विकास खण्ड कोटाबाग में भी मतगणना केके लिए 14 टेबल लगाई गई है. यहां 7 चरणों मे मतगणना होनी है. जिला पंचायत सीट के लिए मतगणना कोटाबाग ब्लॉक में हो रही है लेकिन घोषणा नैनीताल से की जाएगी. मतगणना कर्मचारी रात आठ बजे तक मतगणना निपटाने की कोशिश में लगे हैं.


डोइवाला

डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले जोगीवाला ग्राम पंचायत प्रधान और उसके बाद गुमानीवाला के परिणामों की घोषणा की जाएगी. मतगणना के लिए 70 मतगणना कर्मियों को 14 टेबल पर नियुक्त किया गया है. जबकि पांच मतगणना पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं. 30 कर्मचारियों को सीलिंग और पैकिंग के लिए नियुक्त किया गया है.

चमोली

सीमांत जनपद चमोली में भी पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यहां भी सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों में रिटर्निंग आफिसर,जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की सील तोड़ी गई. जिसके बाद मतगणना शुरू हुई.

रुद्रपुर

रुद्रपुर में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. आज उधम सिंह नगर के 7 ब्लाकों में 3230 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. जिले के सभी 7 मतगणना स्थलों को छावनी में तब्दील किया गया है. इस बार जिले के 7 विकास खंडों में 84.3 फीसदी मतदान हुआ था.

पुरोला

उत्तरकाशी के पुरोला पुरोला विकासखंड में भी सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है.राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. दिन ढ़लने के साथ ही विकासखंड के 184 उमीदवारों का फैसला हो जाएगा. यहां 9 राउंड में मतगणना का काम पूरा किया जाएगा.

टिहरी

टिहरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 9 ब्लॉकों में भी मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई है. भारी सुरक्षा वयवस्था के बीच मत पेटियां स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल पर लायी गई. चम्बा ब्लॉक में आरओ की उपस्थिति में मत पेटियां खोली गई. जिसके बाद मतगणना का कार्य शुरू किया गया. सबसे पहले ग्राम प्रधान के परिणामों की घोषणा की जाएगी. उसके बाद क्षेत्र पंचायत और अंत में जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना का कार्य शुरू होगा. चम्बा के आरओ ने बताया कि यहां 9 राउंड में मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

सितारगंज

सितारगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए 30 टेबल लगाई गई हैं. ताजा जानकारी मिलने तक यहां दूसरे राउंड की मतगणना जारी है. एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि गतगणना का काम देर रात तक चल सकता है. वहीं सुरक्षा एएसपी देवेंद्र पींचा ने मतगणना स्थल पर बराबर नजर बनाए हुए हैं.उन्होंने बताया कि सुरक्षा विजयी प्रत्याशी को सुरक्षा मांगने पर सुरक्षा दी जाएगी.

अधिकतम 15 राउंड में होगी पंचायतों की मतगणना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना अधिकतम 15 और न्यूनतम 13 राउंड में पूरी होगी. सबसे पहले ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नतीजे घोषिक किये जा रहे हैं. दोपहर बाद मतगणना के और नतीजे भी आने भी शुरू हो जाएंगे.

देहरादून/डोइवाला/चमोली/रुद्रपुर/पुरोला: प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आज मतगणना की जा रही है. प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. अबतक आये चुनाव परिणामों में 705 ग्राम प्रधान विजयी घोषित किये गये हैं. इसके अलावा 73 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जीत की घोषणा की जा चुकी है. जिला पंचायत सदस्य के परिणामों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

प्रदेश के 89 केंद्रों पर मतगणना शुरू

मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना केंद्रों के बाहर जुटना शुरू हो गये हैं. वहीं बात अगर सुरक्षा व्यवस्था की करें इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजामात किये हैं. मतगणना केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं. निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कुल 1233 टेबल लगाए गए हैं. साथ ही इस मतगणना के लिए कुल 6,165 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में आज होने वाली मतगणना में , 3006378 मत गिने जाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है. प्रदेश के 89 विकास खंडों में इस समय मतगणना जारी है. मतगणना केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणामऑनलाइन घोषित होंगे.

सितारगंज में परेशान मीडियाकर्मी

सितारगंज में प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते मतगणना केंद्र से प्रथम चरण के परिणाम 12 बजे तक भी नहीं मिल पाए. समय पर सूचना न मिल पाने से मीडियाकर्मियों को काफी परेशानी हो रही है.

चमोली में कांटे की टक्कर

चमोली में पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पोखरी के नोली गांव के सत्येंद्र सिंह और जोशीमठ के भरकी गांव की मंजू देवी ने प्रधान के चुनाव में दो मतों से जीत दर्ज की. जबकि पोखरी के तोणजी गांव के मुकेश सिंह चार वोटों से जीते हैं.

हल्द्वानी में भी प्रत्याशी लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

हल्द्वानी में भी पंचायत में पावर दिखाने के लिए प्रत्याशियों को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. यहां प्रत्याशियों को एक-एक वोट के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. देवला तल्ला से निवर्तमान प्रधान भाजपा के त्रिलोक सिंह नौला की पत्नी विनीता नौला दो मतों से जीती हैं.

विकासनगर

विकासनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए भारी सुरक्षा का इंतजाम किये गये हैं. यहां मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. जैसे-जैसे चुनावी नतीजे सामने आ रहे है विजय प्रत्याशी ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं. वहीं अन्य प्रत्याशियों की भी धड़कन तेज होती दिख रही है.

कालाढूंगी

कालाढूंगी के विकास खण्ड कोटाबाग में भी मतगणना केके लिए 14 टेबल लगाई गई है. यहां 7 चरणों मे मतगणना होनी है. जिला पंचायत सीट के लिए मतगणना कोटाबाग ब्लॉक में हो रही है लेकिन घोषणा नैनीताल से की जाएगी. मतगणना कर्मचारी रात आठ बजे तक मतगणना निपटाने की कोशिश में लगे हैं.


डोइवाला

डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले जोगीवाला ग्राम पंचायत प्रधान और उसके बाद गुमानीवाला के परिणामों की घोषणा की जाएगी. मतगणना के लिए 70 मतगणना कर्मियों को 14 टेबल पर नियुक्त किया गया है. जबकि पांच मतगणना पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं. 30 कर्मचारियों को सीलिंग और पैकिंग के लिए नियुक्त किया गया है.

चमोली

सीमांत जनपद चमोली में भी पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यहां भी सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों में रिटर्निंग आफिसर,जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की सील तोड़ी गई. जिसके बाद मतगणना शुरू हुई.

रुद्रपुर

रुद्रपुर में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. आज उधम सिंह नगर के 7 ब्लाकों में 3230 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. जिले के सभी 7 मतगणना स्थलों को छावनी में तब्दील किया गया है. इस बार जिले के 7 विकास खंडों में 84.3 फीसदी मतदान हुआ था.

पुरोला

उत्तरकाशी के पुरोला पुरोला विकासखंड में भी सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है.राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. दिन ढ़लने के साथ ही विकासखंड के 184 उमीदवारों का फैसला हो जाएगा. यहां 9 राउंड में मतगणना का काम पूरा किया जाएगा.

टिहरी

टिहरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 9 ब्लॉकों में भी मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई है. भारी सुरक्षा वयवस्था के बीच मत पेटियां स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल पर लायी गई. चम्बा ब्लॉक में आरओ की उपस्थिति में मत पेटियां खोली गई. जिसके बाद मतगणना का कार्य शुरू किया गया. सबसे पहले ग्राम प्रधान के परिणामों की घोषणा की जाएगी. उसके बाद क्षेत्र पंचायत और अंत में जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना का कार्य शुरू होगा. चम्बा के आरओ ने बताया कि यहां 9 राउंड में मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

सितारगंज

सितारगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए 30 टेबल लगाई गई हैं. ताजा जानकारी मिलने तक यहां दूसरे राउंड की मतगणना जारी है. एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि गतगणना का काम देर रात तक चल सकता है. वहीं सुरक्षा एएसपी देवेंद्र पींचा ने मतगणना स्थल पर बराबर नजर बनाए हुए हैं.उन्होंने बताया कि सुरक्षा विजयी प्रत्याशी को सुरक्षा मांगने पर सुरक्षा दी जाएगी.

अधिकतम 15 राउंड में होगी पंचायतों की मतगणना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना अधिकतम 15 और न्यूनतम 13 राउंड में पूरी होगी. सबसे पहले ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नतीजे घोषिक किये जा रहे हैं. दोपहर बाद मतगणना के और नतीजे भी आने भी शुरू हो जाएंगे.

Intro:डोईवाला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डोईवाला डिग्री कॉलेज में 8:00 बजे से शुरू हो गई है मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ।

सोमवार सुबह 8:00 बजे से डोईवाला डिग्री कॉलेज में मतगणना का कार्य शुरू हो गया है मतगणना को लेकर शासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ ऋषिकेश ने पुलिस अधिकारियों और होमगार्ड को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए ।

डोईवाला विकासखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य 8:00 बजे से शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में शुरू हो गया है और मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है हर गेट पर पुलिसकर्मी तैनात है और शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक की और सभी अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए सीओ ऋषिकेश वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों और होमगार्ड्स को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और मतगणना स्थल पर आने जाने वालों की चेकिंग होगी वहीं कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ ना ले जा पाए पूरी निगरानी रहेगी और पार्किंग व जीत जाने के बाद प्रत्याशी के जुलूस निकालने पर भी रोक लगाई गई है । ओर मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा ।


Body:सी ओ ऋषिकेश वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों पुलिसकर्मियों और होम गार्ड्स को बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए हैं 100 पुलिसकर्मी और 100 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है वही पार्किंग के लिए पुराना पुल और सिपेट के बहार व्यवस्था की गई है मतगणना स्थल पर जाने के लिए अलग और आने के लिए अलग व्यवस्था की गई है वही मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगाई गई है प्रत्याशियों के जीत जाने पर कोई भी हुड़दंग बाजी और जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है ।


Conclusion:बता दें कि डोईवाला डिग्री कॉलेज में 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई है और सबसे पहले चक जोगीवाला ग्राम पंचायत प्रधान का और दूसरा परिणाम गुमानिवाला का आएगा वही मतगणना व्यवस्था के लिए 70 मतगणना कर्मियों को 14 टेबल पर नियुक्त किया गया है जबकि पांच मतगणना पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं और 30 कर्मचारियों को सीलिंग और पैकिंग के लिए नियुक्त किया गया है वही मतगणना के लिए 2 शिप्टों में मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और मतगणना का कार्य 24 घंटे दिन और रात जारी रहेगा ।

बाईट वीरेंद्र सिंह रावत सीओ ऋषिकेश
Last Updated : Oct 21, 2019, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.