देहरादून: आगामी 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है. जिसके जश्न की तैयारियों में बीजेपी जोर-शोर से जुटी हुई है. वहीं, सरकार के तीन साल पूरे होने पर विपक्ष भी त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गया है. 18 मार्च को कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करने वाली है.
इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रणनीति बनाने को लेकर ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक की गई. जिसमें आने वाले विशाल प्रदर्शन और पोल खोल रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाते हुए आगामी अट्ठारह मार्च को राज्य को घेरने का ऐलान किया.
पढ़ें- यूपी और उत्तराखंड की बसों की आमने-सामने टक्कर, 12 यात्री जख्मी
बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस 26 मार्च को राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया 26 मार्च को विधानसभा सत्र होना है, इसलिए अभी श्रीनगर में आयोजित होने वाली पोल खोल यात्रा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है.
पढ़ें- मसूरी में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ मार्ग, हादसे को दे रहा न्योता
प्रीतम सिंह ने कहा 18 मार्च को सरकार 3 साल पूरे होने का जश्न मनाएगी तो विपक्ष इसके विरोध में एक विशाल प्रदर्शन करेगा. विपक्ष का कहना है कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है, ऐसे में भी सरकार जश्न की तैयारी कर रही है.