देहरादून: प्रदेश के लोकप्रिय और आकर्षक व्यक्तिव के धनी जन नेता प्रकाश पंत की गैर मौजूदगी इस पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान काफी महसूस हुई. दरअसल, विधानसभा के बजट सत्र के बाद से ही मंत्री प्रकाश पंत स्वास्थ्य सम्बन्धी मामूली समस्याओं से जूझ रहे थे.
होली के बाद से ही प्रकाश पंत ने डॉक्टर की सलाह से मीडिया से दूरी बनी हुई है. इस दौरान दिल्ली और देहरादून आदि जगहों पर उनका इलाज भी चला और बीच में उन्होंने अपने स्वस्थ होने का एक वीडियो भी जारी किया. लेकिन, अब वे इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. जिसके चलते उनके सभी विभाग मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत देखेंगे.
कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के पास संसदीय कार्य, वित्त, आबकारी, पेयजल और गन्ना मंत्रालय हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब प्रकाश पंत के लौटने तक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पास रहेगी. 27 मई देर शाम उत्तराखंड शासन से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी सूचना जारी की.