देहरादून: दो दिनों बाद मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा प्रस्तावित है. सीएम का ये दिल्ली दौरा इस बार कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. इस बार दिल्ली में सीएम न केवल वित्त आयोग के अध्यक्ष से मिलेंगे बल्कि केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर भी बात करेंगे.
प्रदेश में हिमालयी राज्यों की प्रस्तावित बैठक से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वे वित्त आयोग से मुलाकात करेंगे. वित्त आयोग से मुलाकात कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य की विकास योजनाओं के संबंध में बात करेंगे. इसके अलावा वे राज्य में चल रही विकास योजनाओं के लिए बजट के संदर्भ में भी वित्त आयोग से चर्चा कर सकते हैं. राज्य को वित्त आयोग में तवज्जो दिलाना भी सीएम के दौरे का मुख्य लक्ष्य है. जिसके बाद ये संभावना जताई जा रही है वित्त आयोग राज्य की विकास योजनाओं के लिए जारी किये जाने वाले बजट में भी बढ़ोत्तरी कर सकता है.
इसके अलावा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सीएम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. हाल ही में बजट से राज्य को बहुत ज्यादा लाभ न मिलने के बाद अब वित्त आयोग से उत्तराखंड को उम्मीदें दिख रही हैं.