देहरादून: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस शिष्टाचार भेंट के दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने प्रकाश जावेड़कर से प्रदेश में वनों से जुड़े विकास के मामलों को लेकर बातचीत की.
पढ़ें: राजनीति की भेंट चढ़ा पौड़ी बस अड्डा, 8 साल बाद भी नहीं हो पाया काम पूरा
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने वन क्षेत्र के अन्तर्गत सड़कों की मरम्मत विस्तार और डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के विकास से संबंधित प्रस्तावों को संरक्षित क्षेत्र की संस्तुति के साथ प्रेषित करने को कहा. उन्होंने कहा कि सितम्बर में इसरो द्वारा सभी नदियों की मैपिंग की जाएगी. इससे नदी के सतह पर जमा खनिज की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त होगी. साथ ही उसके वैज्ञानिक दोहन के लिए पारदर्शी प्रक्रिया और आधुनिक तकनीक से निकासी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि एक हेक्टेयर तक के वन भूमि के प्रस्तावों की मंजूरी के लिए रीजनल ऑफिस अब डिसीजन ऑफिस के रूप में कार्य करेंगे.
पढ़ें: युवक को था हथियार रखने का शौक, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने आश्वासन दिया कि डिग्रेटेड फॉरेस्ट में राज्य की योजनाओं के लिए भी क्षति पूर्ति वृक्षारोपण की अनुमति दी जाएगी. अभी तक इसमें केंद्र की योजनाओं के लिए ही व्यवस्था रही है. एक हजार मीटर तक के ऊंचाई पर ग्रीन पातन की छटाई के संबंध में आवश्यक स्वीकृति देने का भी केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने केम्पा के अधीन उपलब्ध धनराशि के उपयोग के लिए 30 सितम्बर के बाद भी व्यय की अनुमति देने का भी आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया.