देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना से इस समय पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. उत्तराखंड में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं राज्य सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना में सहयोग कर रहे ऐसे योद्धाओं के लिए एक स्कीम का एलान किया है.
सीएम ने घोषणा की है कि प्रदेश के जिन अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी बिना संक्रमित हुए कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, उनको 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह धनराशि मेडिकल स्टाफ के लोगों के लिए होगी.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में उतरा घायल हाथी, ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि प्रदेश के तमाम विभाग कोरोना से निपटने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में लगी आशाएं, नर्सेस और डॉक्टरों के लिए एक विशेष सुविधा देने की घोषणा की है. राज्य सरकार की ओर से अब हर जिले के अस्पतालों में उन डॉक्टरों और नर्सेस को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो डॉक्टरों और नर्सेस बिना संक्रमित हुए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि इससे इन कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहन मिलेगा. यह उन योद्धाओं के लिए है जो अपनी जान जोखिम में डाल कर सैंकड़ों लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं.