देहरादून: रासायनिक आपदा के हालातों से निपटने के लिए राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन हुए, जिसे सचिवालय स्थित आपदा केंद्र से को-आर्डिनेट किया गया. बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मॉक ड्रिल को लेकर आपदा केंद्र का निरीक्षण किया.
सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए इस प्रकार के मॉक ड्रिल आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यास से कार्यक्षमता में भी सुधार होते हैं. इससे आपदा जैसी परिस्थितियों में कुशलता से राहत पहुंचायी जा सकती है.
बता दें कि रासायनिक आपदा जैसे हालातों के लिए विभिन्न जिलों में भूकंप आने पर रासायनिक गैस के रिसाव की स्थिति में आपदा प्रबंधन की कसरत की जा रही है. मॉक ड्रिल में तमाम विभागों समेत करीब 40 उद्योगों को भी शामिल किया गया है.
पढ़ें- झटका: 144 रुपये बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम
उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से जोन पांच में आता है, यानी बड़े भूकंप की संभावना उत्तराखंड में हमेशा ही बनी रहती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भूकंप आने पर विभिन्न उद्योगों में गैस के रिसाव के हालातों पर कैसे काबू पाया जाए और लोगों को कैसे त्वरित राहत दी जाए, इसे लेकर मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल में राज्य आपदा प्रबंधन के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम भी मौजूद रही.