ETV Bharat / city

Amarnath Yatra Cloudburst: उत्तराखंड के 12 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर लाया गया आर्मी बेस - Amarnath Yatra News

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद पंचतरणी हेलीपैड आर्मी बेस कैंप में फंसे उत्तराखंड के 12 यात्रियों को सेना ने एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से हुई जनहानि पर दुख जताया और प्रदेश के तीर्थयात्रियों से बातचीत भी की.

pilgrims of Uttarakhand
अमरनाथ यात्रा
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 8:02 PM IST

देहरादून/श्रीनगर: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद पंचतरणी हेलीपैड आर्मी बेस कैंप में फंसे उत्तराखंड के 12 यात्रियों को सेना ने एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से हुई जनहानि पर दुख जताया है.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई. 40 तीर्थयात्री लापता हैं. सेना ने शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. उधर, माउंटेन रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी वहां फंसे हुए हैं. हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं केंद्रीय गृह मंत्री और उनके एलजी (मनोज सिन्हा) से भी अनुरोध करूंगा कि उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ में फंसे उत्तराखंड के 12 तीर्थयात्रियों से फोन पर बात भी की.

अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख
ये भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी

अमरनाथ में प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. फिलहाल यात्रा रोक दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक मौसम विभाग की रिपोर्ट और अन्य स्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. देर रात तक बचाव कार्य जारी था, जिसे सुबह भी आगे बढ़ाया गया है.

नीलागरर हेलीपैड पर मेडिकल टीमें मौजूद हैं. माउंटेन रेस्क्यू टीम और अन्य दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया है कि हालात काबू में हैं और काफी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सुरक्षाबलों का भी कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. बचाव कार्य में सर्च और रेस्क्यू डॉग को भी लगाया गया है. शरीफाबाद से 2 सर्च और रेस्क्यू डॉग को हेलीकॉप्टर के जरिए पवित्र गुफा में ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: अमरनाथ हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, अब तक 16 की मौत

अमरनाथ में आई आपदा के पीड़ितों के रेस्क्यू और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

  • एनडीआरएफ हेल्पलाइन- 01123438252, 01123438253, 919711077372
  • कमांड सेंटर हेल्पलाइन- 01942496240, 01942313149
  • जम्मू कश्मीर एसडीआरएफ- 911942455165, 919906967840
  • अमरनाथ यात्रा हेल्पलाइन- 01912478993

देहरादून/श्रीनगर: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद पंचतरणी हेलीपैड आर्मी बेस कैंप में फंसे उत्तराखंड के 12 यात्रियों को सेना ने एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से हुई जनहानि पर दुख जताया है.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई. 40 तीर्थयात्री लापता हैं. सेना ने शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. उधर, माउंटेन रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी वहां फंसे हुए हैं. हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं केंद्रीय गृह मंत्री और उनके एलजी (मनोज सिन्हा) से भी अनुरोध करूंगा कि उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ में फंसे उत्तराखंड के 12 तीर्थयात्रियों से फोन पर बात भी की.

अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख
ये भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी

अमरनाथ में प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. फिलहाल यात्रा रोक दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक मौसम विभाग की रिपोर्ट और अन्य स्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. देर रात तक बचाव कार्य जारी था, जिसे सुबह भी आगे बढ़ाया गया है.

नीलागरर हेलीपैड पर मेडिकल टीमें मौजूद हैं. माउंटेन रेस्क्यू टीम और अन्य दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया है कि हालात काबू में हैं और काफी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सुरक्षाबलों का भी कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. बचाव कार्य में सर्च और रेस्क्यू डॉग को भी लगाया गया है. शरीफाबाद से 2 सर्च और रेस्क्यू डॉग को हेलीकॉप्टर के जरिए पवित्र गुफा में ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: अमरनाथ हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, अब तक 16 की मौत

अमरनाथ में आई आपदा के पीड़ितों के रेस्क्यू और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

  • एनडीआरएफ हेल्पलाइन- 01123438252, 01123438253, 919711077372
  • कमांड सेंटर हेल्पलाइन- 01942496240, 01942313149
  • जम्मू कश्मीर एसडीआरएफ- 911942455165, 919906967840
  • अमरनाथ यात्रा हेल्पलाइन- 01912478993
Last Updated : Jul 9, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.