ETV Bharat / city

PM गति शक्ति मास्टर प्लान पर मुख्य सचिव संधू ने ली बैठक, विभागों से ली प्रगति रिपोर्ट - Uttarakhand Prime Minister Gati Shakti Yojana

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों को पीएम गति शक्ति के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जाए.

PM Gati Shakti Master Plan
PM गति शक्ति मास्टर प्लान
author img

By

Published : May 19, 2022, 6:44 AM IST

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने बुधवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को पीएम गति शक्ति के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सड़क, रेलवे, औद्योगिक विकास एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उत्तराखण्ड के परिपेक्ष्य में गति शक्ति योजना महत्वपूर्ण है, जिस पर तेजी से काम होना चाहिए.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि विभागों द्वारा पीएम गति शक्ति के तहत गति शक्ति पोर्टल में परियोजनाओं के महत्वपूर्ण डेटा चयनित कर डाले जाएं. पीएम गति शक्ति के कार्यों में तेजी लाने के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागीय सचिवों को निर्देश दिये कि वे अतिशीघ्र इससे संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन हेतु अपनी विभागीय टीम का गठन करें. साथ ही पीएम गति शक्ति के तहत होने वाले कार्यों की नियमित समीक्षा भी करें.
ये भी पढ़ें: लैंडस्लाइड से यमुनोत्री हाईवे का बड़ा हिस्सा धंसा, 4 हजार से अधिक यात्री बीच रास्ते में फंसे

मुख्य सचिव एसएस संधू ने विभागीय सचिवों को निर्देश दिये यह जल्द सुनिश्चित किया जाए कि उनसे संबंधित विभागों में गति शक्ति के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में क्या-क्या कार्य होने हैं. इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें.

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने बुधवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को पीएम गति शक्ति के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सड़क, रेलवे, औद्योगिक विकास एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उत्तराखण्ड के परिपेक्ष्य में गति शक्ति योजना महत्वपूर्ण है, जिस पर तेजी से काम होना चाहिए.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि विभागों द्वारा पीएम गति शक्ति के तहत गति शक्ति पोर्टल में परियोजनाओं के महत्वपूर्ण डेटा चयनित कर डाले जाएं. पीएम गति शक्ति के कार्यों में तेजी लाने के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागीय सचिवों को निर्देश दिये कि वे अतिशीघ्र इससे संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन हेतु अपनी विभागीय टीम का गठन करें. साथ ही पीएम गति शक्ति के तहत होने वाले कार्यों की नियमित समीक्षा भी करें.
ये भी पढ़ें: लैंडस्लाइड से यमुनोत्री हाईवे का बड़ा हिस्सा धंसा, 4 हजार से अधिक यात्री बीच रास्ते में फंसे

मुख्य सचिव एसएस संधू ने विभागीय सचिवों को निर्देश दिये यह जल्द सुनिश्चित किया जाए कि उनसे संबंधित विभागों में गति शक्ति के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में क्या-क्या कार्य होने हैं. इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.