देहरादून: मुख्यमंत्री के गृह जनपद पौड़ी में विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को विधानसभा परिसर में एक बैठक आहूत की गई. बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को न केवल स्वास्थ्य से जुड़े मसलों पर बात कि बल्कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर भी चर्चा की.
पौड़ी जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को विशेषतौर पर निर्देशित किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने जनपद के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए भी कहा. इसके अलावा बैठक में श्रीनगर मेडिकल काॅलेज के सुदृढ़ीकरण और जंगली जानवरों से बचाव के लिए बाउंड्री वाल बनाने, फायर स्टेशन और टेलीफोन एक्सचेंज हैंडओवर करने, ऑडिटोरियम बनाने, सिटी स्कैन सहित अन्य कामों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी उच्च शिक्षा मंत्री ने दिये.
पढ़ें-जीवन दे रहे निर्जीव को 'जीवन', ऐसा है हाथों का जादू
बैठक में धन सिंह रावत ने कहा कि जिन जगहों पर सरप्लस चिकित्सक है. वहां से रिक्त स्थानों पर 10 दिनों के भीतर चिकित्सक भेजे जाए. इसके अलावा धन सिंह रावत ने आयुर्वेद, होम्योपैथ व्यवस्था को भी धरातल पर उतारने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में 200 बैड के हास्पिटल का लोकार्पण किया जाएगा.
पढ़ें-बाल दिवस पर रस्किन बॉन्ड ने दी बधाई, बच्चों को दिया ये खास संदेश
वहीं, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना को लेकर भी उच्च शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये. श्रीनगर में बनने वाले मैदान और ऑडिटोरियम के कार्य को जल्दी शुरू करने को लेकर भी निर्देशित किया गया. बता दें श्रीनगर में लगभग 2 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ की लागत से खेल के मैदान और 8 करोड़ की लागत से 500 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण होना है.