देहरादून: 24 सितंबर से खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के 12वें राउंड के मुकाबले में चंडीगढ़ ने मिजोरम को दस विकेट से हरा दिया. वहीं, पुदुचेरी ने अरुणाचल प्रदेश की टीम को नौ विकेट से हराया और असम ने सिक्किम को सात विकेट हराकर अपने-अपने अंक तालिका के 4-4 अंकों की बढ़ोतरी कर ली.
पढ़ें: RTO कर्मचारी के घर लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी मुकदमा दर्ज
चंडीगढ़ ने मिजोरम को दी करारी शिकस्त
कसिगा स्कूल ग्राउंड में चंडीगढ़ और मिजोरम की टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें मिजोरम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत ठीक न होने की वजह से मिजोरम की टीम 39.3 ओवर में मात्र 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने मात्र 12.5 ओवर में 89 रन बनाकर मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया.
पुदुचेरी ने अरुणांचल को 9 विकेट से दी मात
अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में अरुणाचल प्रदेश और पुदुचेरी की टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. अरुणाचल की टीम 42.3 ओवर में 179 रनों पर ही सिमट गई. वहीं, 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुदुचेरी की टीम ने मात्र 27.1 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबले को नौ विकेट से जीत लिया.
असम ने सिक्किम को 7 विकेट से हराया
देहरादून के तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में असम और सिक्किम की टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 48.5 ओवर में 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम ने 36.4 ओवर में 177 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया.
11 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले
- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और मेघालय के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
- मणिपुर और अरुणांचल प्रदेश के बीच तनुष क्रिकेट एकेडमी में मुकाबला खेला जाएगा.
- अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में नागालैंड और सिक्किम के बीच मैच खेला जाएगा.