देहरादून: अंतरराष्ट्रीय शांति वक्ता प्रेम रावत की लिखी पुस्तक हीयर योरसेल्फ (Hear Yourself) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट की गई. प्रेम रावत दुनिया भर में शांतिदूत के नाम से जाने जाते हैं. प्रेम रावत के स्थानीय प्रवक्ता पीएस नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके कार्यालय में हीयर योरसेल्फ (Heare Yourself) पुस्तक भेंट की.
शांतिदूत प्रेम रावत के प्रवक्ता पीएस नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऊर्जावान सीएम बताया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुस्तक मिलने पर धन्यवाद अदा किया. बता दें कि प्रेम रावत द्वारा रचित प्रसिद्ध पुस्तक हीयर योरसेल्फ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Birth Anniversary : मोहम्मद रफी का ये गाना सुन जवाहरलाल नेहरू ने बुला लिया था घर
गौरतलब है कि प्रेम रावत विगत 53 वर्षों से विश्व के कोने-कोने में जाकर सभी मनुष्यों को शांति संदेश दे रहे हैं. उनके अनुसार शांति संभव है. जो कि पहले से ही स्वयं मनुष्य के हृदय में विराजमान है. प्रेम रावत ने इस पुस्तक में अपने जीवन के सभी अनुभवों का विस्तार से वर्णन किया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह से हम इस शोर भरे संसार में शांति का अनुभव कर अपने जीवन को आनंद से व्यतीत कर सकते हैं.