ETV Bharat / city

पुष्कर सिंह धामी बोले- जल्द बुलाएंगे विधानमंडल दल की बैठक, फूलदेई की बधाई दी

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की कवायद चल रही है. कार्यकारी मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही विधानमंडल दल की बैठक बुलाई जाएगी. उस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी. उसी बैठक में विधानमंडल दल का नेता चुना जाएगा.

Pushkar Singh Dhami
कार्यकारी सीएम धामी
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 1:46 PM IST

देहरादून: बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही नव निर्वाचित विधायक मंडल दल की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे. पुष्कर सिंह धामी इस समय उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को फूलदेई पर्व की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि ये प्रकृति के संरक्षण का पर्व है.

गौरतलब है कि 10 मार्च 2022 को आए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को बंपर मैंडेट मिला है. बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. हालांकि बीजेपी के लिए ये झटके की बात रही कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए.

जल्द होगी विधायकों की बैठक

उधर कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत भी लालकुआं से चुनाव हार गए. हरीश रावत भी खुद को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताते रहे हैं. कांग्रेस के चुनाव अभियान से जुड़े 7 बड़े पदाधिकारी चुनाव हारे हैं. इन हारने वाले प्रत्याशियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: लालकुआं से हार के बाद प्रीतम के निशाने पर हरीश रावत, हरदा ने भी दिया करारा जवाब

फिलहाल इन दिनों उत्तराखंड में बीजेपी अपनी नई सरकार बनाने की कवायद में लगी है. हालांकि अभी तक बीजेपी की सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा, ये तय नहीं हुआ है. कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि पार्टी पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बना सकती है. कुछ लोग कई अन्य लोगों का नाम भी उछाल रहे हैं. वहीं कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का अनुमान है कि बीजेपी किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है.

देहरादून: बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही नव निर्वाचित विधायक मंडल दल की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे. पुष्कर सिंह धामी इस समय उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को फूलदेई पर्व की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि ये प्रकृति के संरक्षण का पर्व है.

गौरतलब है कि 10 मार्च 2022 को आए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को बंपर मैंडेट मिला है. बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. हालांकि बीजेपी के लिए ये झटके की बात रही कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए.

जल्द होगी विधायकों की बैठक

उधर कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत भी लालकुआं से चुनाव हार गए. हरीश रावत भी खुद को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताते रहे हैं. कांग्रेस के चुनाव अभियान से जुड़े 7 बड़े पदाधिकारी चुनाव हारे हैं. इन हारने वाले प्रत्याशियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: लालकुआं से हार के बाद प्रीतम के निशाने पर हरीश रावत, हरदा ने भी दिया करारा जवाब

फिलहाल इन दिनों उत्तराखंड में बीजेपी अपनी नई सरकार बनाने की कवायद में लगी है. हालांकि अभी तक बीजेपी की सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा, ये तय नहीं हुआ है. कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि पार्टी पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बना सकती है. कुछ लोग कई अन्य लोगों का नाम भी उछाल रहे हैं. वहीं कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का अनुमान है कि बीजेपी किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है.

Last Updated : Mar 14, 2022, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.