देहरादून: लॉकडाउन के चलते कल यानी मंगलवार को शहर के सभी बैंक पूरे समय के लिए खुलेंगे. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मार्च फाइनल के चलते पब्लिक के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बैंक खुल रहेंगे.
उत्तराखंड में लॉकडाउन को एक सप्ताह पूरा हो चुका है तो वहीं अब समय बढ़ने के साथ-साथ नई-नई परिस्थितियां सामने आ रही हैं. लॉकडाउन के कारण वित्तीय वर्ष क्लोजिंग में भी बैंकों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
सोमवार को देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कल यानी मंगलवार को मार्च फाइनल के चलते बैंकों में फाइनेंशियल ईयर की क्लोज़िंग को देखते हुए बैंक खुले रहेंगे.
पढ़ें- कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, 31 मार्च को छूट वापसी के फैसले को बताया गलत
डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आम लोगों के लिए बैंक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं फाइनेशियल ईयर की क्लोजिंग के चलते बैंककर्मी जब तक चाहे तब तक अपना काम निपटा सकते हैं.