देहरादून: इस साल की शुरुआत से ही देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई थीं, लेकिन प्रदेश में दीपावली के त्योहारी सीजन में वाहनों की बम्पर बिक्री हुई है. प्रदेश की राजधानी देहरादून में इस बार धनतेरस से लेकर दीपावली तक 2700 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन आए हैं.
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में अप्रैल से जुलाई महीने के बीच 25,300 वाहनों का आरटीओ दफ्तर में रजिस्ट्रेशन कराया गया था. साथ ही साल 2018 में धनतेरस से लेकर दीपावली तक देहरादून आरटीओ कार्यालय में 2455 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया.
पढ़ें: आदमखोर गुलदारों को पकड़ना बना चुनौती, लगातार बढ़ रहे हमले
वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से जुलाई महीने के बीच 21,005 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो पाया था, लेकिन इस साल धनतेरस से लेकर दीपावली तक 2700 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन आए हैं, जोकि पिछले साल के मुकाबले 245 ज्यादा है.
एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि देहरादून में ऑटोमोबाइल कंपनियों के शोरूम में पिछले कई महीनों से सन्नाटा था, लेकिन दीपावली में इस बार पिछले साल से भी ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन आए हैं. जोकि कहीं न कहीं ये दर्शाते हैं कि ऑटोमोबाइल सेक्टर ने अब मंदी से उभरना शुरू कर दिया है.