देहरादून: जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वालों पर दून पुलिस की कड़ी नजर है. शनिवार को दून पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग गिरोह के सगगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के सरगना सोमेश कक्कड़ से एटीएम क्लोनिंग करने वाले कई चाइनीस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक चेकबुक, डुप्लीकेट एटीएम, 45 हजार की नकदी, लैपटॉप, मोबाइल और बाइक बरामद हुई है.
पुलिस टीम के मुताबिक पिछले दिनों थाना रायपुर क्षेत्र के रहने वाले शेर सिंह के स्टेट बैंक अकाउंट एटीएम से क्लोनिंग के जरिए 50 हजार रुपए निकाले गये थे, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी. तब से ही पुलिस लगतार इस गिरोह की धरपकड़ में लगी हुई थी. शनिवार को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरोह के सरगना को पकड़ लिया. एटीएम क्लोनिंग गिरोह का मास्टरमाइंड सोमेश कक्कड़ मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
पढ़ें- फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
पुलिस के मुताबिक, एटीएम क्लोनिंग मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि वह 10 साल तक ऑटो कैड में काम करता था. साल 2018 में उसके चाचा की मौत हो गई जिससे उसका काम बंद हो गया. काम की तलाश में उसकी मुलाकात अजय त्यागी से हुई, जिसने उसे एटीएम क्लोनिंग के बारे में बताया.
पढ़ें- फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
पुलिस के मुताबिक पैसों के लालच में आकर सोमेश ने अजय त्यागी के साथ मिलकर चाइनीज उपकरणों के जरिये एटीएम क्लोनिंग की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया था. जांच में पता चला कि देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बैंक एटीएम में स्कीमर लगाने के साथ ही डुप्लीकेट एटीएम बनाकर इस गिरोह ने बड़ी संख्या में बैंक खातों से धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपए निकाले हैं.
पढ़ें-रामनगर: राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
गिरफ्तार किया गया सोमेश कक्कड़ सितंबर 2019 में भी एटीएम क्लोनिंग मामले में जेल जा चुका है. इस गिरोह ने देहरादून के राजपुर, बसंत विहार, नेहरू कॉलोनी जैसे कई पॉश इलाकों में एटीएम क्लोनिंग, डुप्लीकेट एटीएम के जरिए लाखों रुपए की नकदी निकाली.