ETV Bharat / city

बलूनी बोले- BJP हाउसफुल, हरदा के अलावा सब आने को तैयार, बाजवा वाला बयान निंदनीय - बीजेपी विधायक कांग्रेस में शामिल

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए लालायित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं. इसके साथ बलूनी ने दलित सीएम बनाने और बाजवा को बड़ा भाई कहने वाले बयान को लेकर भी हरीश रावत पर निशाना साधा है.

Rajya sabha MP Anil baluni
बीजेपी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी .
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 8:25 PM IST

देहरादून: राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने हरीश रावत के बयानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा में हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है. हरीश रावत के अलावा सभी बीजेपी में आने को तैयार हैं.

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी देहरादून भाजपा मीडिया प्रभाग की कार्यशाला में पहुंचे हैं. कार्यशाला में शामिल होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के मीडिया प्रभाग की भूमिका और रणनीति को लेकर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी आड़े हाथ लेते हुए उनके बयानों पर पलटवार किया है.

अनिल बलूनी बोले- बीजेपी में हाउस फुल.

इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए लालायित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें- हरीश रावत ने बाजवा को कहा 'प्रा' तो भड़के बलूनी, बोले- हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं उनके हाथ

दलित सीएम पर सियासत: सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है. पूर्व सीएम हरीश रावत के 'दलित' मुख्यमंत्री बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि इनदिनों हरीश रावत भांति-भांति के बयान दे रहे हैं. उनके बयानों से खुद कांग्रेस असहज है. पंजाब में दिए उनके बयानों से कांग्रेस पहले ही पल्ला झाड़ चुकी है. बलूनी ने कहा कि हरीश रावत आज दलित मुख्यमंत्री का राग छेड़ रहे हैं लेकिन उनके पास पहले भी कई ऐसे मौके थे तब उन्होंने कुछ नहीं किया. उनके दिमाग में हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति घूमती रहती है.

2012 में उनके पास मौका था कि प्रदेश को एक दलित सीएम दें लेकिन उस वक्त उन्होंने खुद को सीएम बनाए जाने के लिए दिल्ली में कई दिनों तक धरना दिया. और आज भी जो वो बातें कर रहे हैं खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए कर रहे हैं. उनका कहीं पर बातें और कहीं पर निशाना होता है.

हरीश रावत का पाकिस्तान प्रेम: वहीं, हरीश रावत के पाकिस्तान प्रेम को भी उन्होंने देश की सेना का अपमान बताते हुए कहा कि हरीश रावत को इस बयान को देने के बाद पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा को प्रा (बड़ा भाई) कहे जाने को अनिल बलूनी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि राजनीति करनी है कीजिए, हमसे दो-दो हाथ कीजिए लेकिन जिस बाजवा के हाथों पर हिंदुस्तानी सैनिकों का खून लगा है उसको 'प्रा' यानि बड़ा भाई बोल रहे हैं. ये बयान बेहद निंदनीय है. बलूनी ने हरीश रावत को चेताते हुए कहा कि उनका ये बयान बहुत दूर तक जाएगा. कोई उत्तराखंड या देश के अंदर बाजवा को बड़ा भाई नहीं कह सकता, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उनके ऐसे बयान से कांग्रेस को भी नुकसान है. ऐसे बयानों से कोई आकर्षित नहीं होने वाला है.

पढ़ें- हरीश रावत की कथनी और करनी में बड़ा फर्क, 2012 में नहीं बनने दिया था दलित सीएम : अनिल बलूनी

बीजेपी की मीडिया कार्यशाला शुरू: बता दें कि बीजेपी की एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला देहरादून में हुई. इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया. इस मीडिया कार्यशाला में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता, जिलों की मीडिया टीम व विभिन्न मोर्चों की मीडिया टीम के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था.

इस मीडिया कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने प्रदेश मीडिया टीम को मार्गदर्शन भी दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कहना है इसका उद्देश्य है कि सरकार की बात आम जनता तक पहुंचे. दरअसल, 2022 के मद्देनजर बीजेपी अपनी मीडिया टीम को और धार देने पर जुटी हुई है ताकि सरकार का पूरा पक्ष बहुत ही बेहतर तरीके से जनता के बीच में रखा जाए.

देहरादून: राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने हरीश रावत के बयानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा में हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है. हरीश रावत के अलावा सभी बीजेपी में आने को तैयार हैं.

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी देहरादून भाजपा मीडिया प्रभाग की कार्यशाला में पहुंचे हैं. कार्यशाला में शामिल होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के मीडिया प्रभाग की भूमिका और रणनीति को लेकर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी आड़े हाथ लेते हुए उनके बयानों पर पलटवार किया है.

अनिल बलूनी बोले- बीजेपी में हाउस फुल.

इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए लालायित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें- हरीश रावत ने बाजवा को कहा 'प्रा' तो भड़के बलूनी, बोले- हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं उनके हाथ

दलित सीएम पर सियासत: सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है. पूर्व सीएम हरीश रावत के 'दलित' मुख्यमंत्री बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि इनदिनों हरीश रावत भांति-भांति के बयान दे रहे हैं. उनके बयानों से खुद कांग्रेस असहज है. पंजाब में दिए उनके बयानों से कांग्रेस पहले ही पल्ला झाड़ चुकी है. बलूनी ने कहा कि हरीश रावत आज दलित मुख्यमंत्री का राग छेड़ रहे हैं लेकिन उनके पास पहले भी कई ऐसे मौके थे तब उन्होंने कुछ नहीं किया. उनके दिमाग में हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति घूमती रहती है.

2012 में उनके पास मौका था कि प्रदेश को एक दलित सीएम दें लेकिन उस वक्त उन्होंने खुद को सीएम बनाए जाने के लिए दिल्ली में कई दिनों तक धरना दिया. और आज भी जो वो बातें कर रहे हैं खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए कर रहे हैं. उनका कहीं पर बातें और कहीं पर निशाना होता है.

हरीश रावत का पाकिस्तान प्रेम: वहीं, हरीश रावत के पाकिस्तान प्रेम को भी उन्होंने देश की सेना का अपमान बताते हुए कहा कि हरीश रावत को इस बयान को देने के बाद पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा को प्रा (बड़ा भाई) कहे जाने को अनिल बलूनी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि राजनीति करनी है कीजिए, हमसे दो-दो हाथ कीजिए लेकिन जिस बाजवा के हाथों पर हिंदुस्तानी सैनिकों का खून लगा है उसको 'प्रा' यानि बड़ा भाई बोल रहे हैं. ये बयान बेहद निंदनीय है. बलूनी ने हरीश रावत को चेताते हुए कहा कि उनका ये बयान बहुत दूर तक जाएगा. कोई उत्तराखंड या देश के अंदर बाजवा को बड़ा भाई नहीं कह सकता, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उनके ऐसे बयान से कांग्रेस को भी नुकसान है. ऐसे बयानों से कोई आकर्षित नहीं होने वाला है.

पढ़ें- हरीश रावत की कथनी और करनी में बड़ा फर्क, 2012 में नहीं बनने दिया था दलित सीएम : अनिल बलूनी

बीजेपी की मीडिया कार्यशाला शुरू: बता दें कि बीजेपी की एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला देहरादून में हुई. इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया. इस मीडिया कार्यशाला में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता, जिलों की मीडिया टीम व विभिन्न मोर्चों की मीडिया टीम के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था.

इस मीडिया कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने प्रदेश मीडिया टीम को मार्गदर्शन भी दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कहना है इसका उद्देश्य है कि सरकार की बात आम जनता तक पहुंचे. दरअसल, 2022 के मद्देनजर बीजेपी अपनी मीडिया टीम को और धार देने पर जुटी हुई है ताकि सरकार का पूरा पक्ष बहुत ही बेहतर तरीके से जनता के बीच में रखा जाए.

Last Updated : Sep 24, 2021, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.