ETV Bharat / city

आफत की बारिश: बारिश से पानी-पानी हुई देवभूमि, 7 जिलों में भारी बारिश की आशंका - Dehradun News

मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है.

आफत की बारिश
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 9:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून का कहर जारी है. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते आपदा जैसी स्थिति बन गई है. जिसके कारण लोगों को तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं, जिसके कारण होने वाले भूस्खलन से कई जगहों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसके अलावा भूस्खलन की चपेट में आने से अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं. बात अगर देहरादून की करें तो बारिश के कारण यहां की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिसके कारण उहापोह की स्थिति बनी हुई है.

वहीं, बात अगर मौसम विभाग की करें तो उसने अगले कई दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिनमें चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी शामिल हैं. इन क्षेत्रों में 19 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

पढ़ें-पंतनगर कृषि विविः जूनियर को दिया प्रभार तो अनशन पर बैठीं सहायक प्रोफेसर, लगाए गंभीर आरोप

जबकि, आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों में बाढ़ और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना भी बढ़ गई है. ऐसे में सभी जिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, एसडीआरएफ, जिला सूचना अधिकारी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं.

पढ़ें-प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

बात अगर राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश की करें तो उसने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. जगह-जगह पानी और जल भराव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. बीते दो दिन से देहरादून में भारी बारिश हो रही है. जिससे पूरी राजधानी पानी-पानी हो चुकी है. सड़कों और चौराहों पर जबरदस्त जलभराव ने गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिए हैं. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी तो वहीं पैदल चलने वालों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-चमोली में अभी नहीं टली आफत, कई दुकानों पर मंडरा रहा खतरा

सरकार हर साल मॉनसून सीजन से पहले सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल होने के लाख दावे करती है लेकिन बरसात शुरू होते ही सारे दावे हवा हो जाते हैं. हालांकि, इस बार एक बार आफत की बारिश से निपटने के प्रशासन तैयारियां करता तो दिख रहा है, ऐसे में सरकार और प्रशासन की ये तैयारियां कितनी कामयाब हो पाती हैं वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून का कहर जारी है. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते आपदा जैसी स्थिति बन गई है. जिसके कारण लोगों को तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं, जिसके कारण होने वाले भूस्खलन से कई जगहों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसके अलावा भूस्खलन की चपेट में आने से अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं. बात अगर देहरादून की करें तो बारिश के कारण यहां की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिसके कारण उहापोह की स्थिति बनी हुई है.

वहीं, बात अगर मौसम विभाग की करें तो उसने अगले कई दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिनमें चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी शामिल हैं. इन क्षेत्रों में 19 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

पढ़ें-पंतनगर कृषि विविः जूनियर को दिया प्रभार तो अनशन पर बैठीं सहायक प्रोफेसर, लगाए गंभीर आरोप

जबकि, आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों में बाढ़ और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना भी बढ़ गई है. ऐसे में सभी जिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, एसडीआरएफ, जिला सूचना अधिकारी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं.

पढ़ें-प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

बात अगर राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश की करें तो उसने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. जगह-जगह पानी और जल भराव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. बीते दो दिन से देहरादून में भारी बारिश हो रही है. जिससे पूरी राजधानी पानी-पानी हो चुकी है. सड़कों और चौराहों पर जबरदस्त जलभराव ने गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिए हैं. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी तो वहीं पैदल चलने वालों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-चमोली में अभी नहीं टली आफत, कई दुकानों पर मंडरा रहा खतरा

सरकार हर साल मॉनसून सीजन से पहले सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल होने के लाख दावे करती है लेकिन बरसात शुरू होते ही सारे दावे हवा हो जाते हैं. हालांकि, इस बार एक बार आफत की बारिश से निपटने के प्रशासन तैयारियां करता तो दिख रहा है, ऐसे में सरकार और प्रशासन की ये तैयारियां कितनी कामयाब हो पाती हैं वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Intro:नोट - फीड ftp से भेजी गई है......uk_deh_04_weather_alart_vis_7205803


उत्तराखंड में इन दिनों मानसून का कहर जारी है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सड़के क्षतिग्रस्त, आपदा जैसी स्तिथि बनने की वजह से स्थानीय निवाशियो को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, पहाड़ी क्षेत्रों में पहाड़ दरक रहे हैं और भूस्खलन से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। तो वही राजधानी देहरादून की सड़के भी तालाब में तब्दील हो गयी है, आलम यह है कि लोगों के घरों में बरसाती पानी घुस रहे है। इसके साथ मलीन बस्तियों में रहने वाले लोगो पर लगातार खतरा मडरा रहा है। तो वही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर मात्र दो दिन में राजधानी की सड़के तालाब में तब्दील हो गयी है तो आने वाले 6 दिन के भारी भारिश से राजधानी का क्या हाल होगा। 


Body:मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले कई दिनों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में 19 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की भी संभावना है। ऐसे में शासन ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, एसडीआरएफ, जिला सूचना अधिकारी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बरसाती नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है।


पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ खिसक रहे हैं तो भूस्खलन से अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसके साथ ही कई जगह मकान से लेकर सड़के छतिग्रस्त हो चुकी हैं। यही नहीं चारधाम की यात्रा भी इन दिनों काफी प्रभावित है लिहाजा यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी गयी है, इसके साथ ही यात्रियों को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश के कई जिलों की नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं। यही नहीं पिछले 2 दिनों से राजधानी देहरादून की बारिश से राजधानी की सड़कों से लेकर गलियां पानी-पानी हो चुकी हैं। आमतौर पर शांत रहने वाली राजधानी की नदियां अपने उफान पर चल रही हैं, तो प्रशाशन ने नदियों नालों के किनारे रहने वालों लोगो को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।

बाइट - बिक्रम सिंह, निदेशक मौसम विभाग 


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीती रात से हो रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। जगह-जगह पानी और जल भराव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। बीते दो दिन से देहरादून में भारी बारिश हो रही है। जिससे पूरी राजधानी पानी-पानी हो चुकी है, जिसने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी है साथ ही सड़को और चौराहों पर जबरदस्त जल जमाव ने गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है। राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गयी तो वही पैदल चलने वालों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बाइट - श्वेता चौबे, एसपी सिटी, देहरादून


Conclusion:सरकार हर साल मासून सीजन से पहले सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल होने की तो लाख दावे करती है लेकिन बरसात शुरू होते ही दावों की हकीकत कुछ और रहती है। हालांकि आफत की बारिश को देखते हुए प्रशासन और पुलिस लोगो को सचेत कर रहा है। ऐसे में अभी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट के अनुसार आगामी 6 दिनों तक भारी बारिश होना है, जिसका मतलब साफ है कि लोगों को फिलहाल इस आफत की बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.