देहरादून: अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित टी-20 और वन-डे मैच की सीरीज की मेजबानी देहरादून को मिल गई है. जिसका शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है. जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 5 नवंबर से सीरीजों के मुकाबले खेले जाएंगे. 1 दिसंबर को टेस्ट मैच का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि अफगानिस्तान टीम की अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में देहरादून पहुंच सकती है.
बता दें कि अफगानिस्तान टीम ने साल 2018 में देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड चुना था. जिसके बाद इस स्टेडियम पर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश, आयरलैंड टीमों के साथ कई मुकाबले भी खेलें. जिसके बाद अफगानिस्तान ने अपना होम ग्राउंड लिया था. जिससे लग रहा था कि अब बांग्लदेश के सभी मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए ही शेड्यूल होंगे.
हालांकि अभी तक अफगान क्रिकेट बोर्ड का इकाना स्टेडियम, लखनऊ के साथ अनुबंध नहीं हो सका है. यही नहीं अफगान बोर्ड को इकाना में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बेहद महंगा पड़ रहा है. जिसके कारण अफगान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 और वन-डे सीरीज के लिए देहरादून ग्राउंड को चुना है.
अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के प्रस्तावित मैच कार्यक्रम
देहरादून में प्रस्तावित अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के मैच 5, 7 और 9 नवंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद वन-डे सीरीज के मुकाबले 13,16 और 18 नवंबर को खेले जाएंगे. जबकि 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक टेस्ट मैच खेले जाएगा.