ETV Bharat / business

जीएसटी संग्रह अक्टूबर में गिर कर 95,380 करोड़ रुपये पर - Business News

जीएसटी संग्रह अक्टूबर में घटकर 95,380 करोड़ रुपये रह गया. यह सितंबर की तुलना में 3,464 करोड़ रुपये ज्यादा है. सितंबर में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा था.

जीएसटी संग्रह पिछले साल के मुकाबले घटकर 95,380 पर रहा
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में गिरकर 95,380 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल अक्टूबर में संग्रह 1,00,710 करोड़ रुपये था. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. यह लगातार तीसरा महीना है जब कि जीएसटी की वसूली एक लाख करोड़ रुपये से नीचे है.

सितंबर में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अक्टूबर 2019 में कुल जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये रहा."

जीएसटी संग्रह अक्टूबर में गिर कर 95,380 करोड़ रुपये पर
अबतक का जीएसटी संग्रह
ये भी पढ़ें- भारत, चीन की अर्थव्यवस्थाएं चौथी तिमाही में होंगी तेज: रिपोर्ट

इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 17,582 करोड़ रुपये, राज्य जीएएसटी (एसजीएसटी) 23,674 करोड़ रुपये, समन्वित जीएसटी (आईजीएसटी) 46,517 करोड़ रुपये (इसमें 21,446 करोड़ रुपये आयातित माल से प्राप्त हुए) और उपकर का हिस्सा 7,607 करोड़ रुपये (774 करोड़ रुपये आयात पर) रहा.

बयान में कहा गया है कि सितंबर महीने के लिए 30 अक्टूबर तक कुल 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल दाखिल किए गए.

नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में गिरकर 95,380 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल अक्टूबर में संग्रह 1,00,710 करोड़ रुपये था. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. यह लगातार तीसरा महीना है जब कि जीएसटी की वसूली एक लाख करोड़ रुपये से नीचे है.

सितंबर में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अक्टूबर 2019 में कुल जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये रहा."

जीएसटी संग्रह अक्टूबर में गिर कर 95,380 करोड़ रुपये पर
अबतक का जीएसटी संग्रह
ये भी पढ़ें- भारत, चीन की अर्थव्यवस्थाएं चौथी तिमाही में होंगी तेज: रिपोर्ट

इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 17,582 करोड़ रुपये, राज्य जीएएसटी (एसजीएसटी) 23,674 करोड़ रुपये, समन्वित जीएसटी (आईजीएसटी) 46,517 करोड़ रुपये (इसमें 21,446 करोड़ रुपये आयातित माल से प्राप्त हुए) और उपकर का हिस्सा 7,607 करोड़ रुपये (774 करोड़ रुपये आयात पर) रहा.

बयान में कहा गया है कि सितंबर महीने के लिए 30 अक्टूबर तक कुल 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल दाखिल किए गए.

Intro:Body:

जीएसटी संग्रह पिछले साल के मुकाबले घटकर 95,380 पर रहा

नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में घटकर 95,380 करोड़ रुपये रह गया. यह सितंबर की तुलना में 3,464 करोड़ रुपये ज्यादा है. सितंबर में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा था. 

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. एक साल पहले समान महीने (सितंबर, 2018) में जीएसटी संग्रह 1,00,710 करोड़ रुपये रहा था. 

ये भी पढ़ें- 

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, "सितंबर में कुल सकल जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये रहा. इसमें सीजीएसटी 17,582 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 23,674 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 46,517 करोड़ रुपये और उपकर का हिस्सा 7,607 करोड़ रुपये रहा." 


Conclusion:
Last Updated : Nov 1, 2019, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.