हल्द्वानी: केंद्र की मोदी सरकार आगामी 5 जुलाई को बजट पेश करने जा रही है. राज्य को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. जिनके सफल क्रियान्वयन से विकास की योजनाओं को गति मिलेगी. नैनीताल सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का मानना है कि बजट में उत्तराखंड को अच्छी सौगात मिलेगी.
नैनीताल सांसद अजय भट्ट का कहना है कि इस बार का बजट गरीबों और किसानों का खास ख्याल रखा जाएगा. साथ ही सूबे में चल रहे विकास कार्यों को गति मिलेगी. क्योंकि सरकार का मानना है कि शहर पहले से विकसित हो चुके हैं, शहरों में चिकित्सा, स्वास्थ्य समेत सभी कनेक्टिविटी उपलब्ध हैं. जरूरत है तो ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना जहां अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक बजट का लाभ दिया जा सकें.
नैनीताल सांसद ने कहा कि इस बार के बजट में 60 से 70 फीसदी तक बजट गांव के लिए होगा. उन्होंने कहा कि गांव में किसानों और गरीबों की स्थिति बदतर है. ऐसे में इस बार का बजट किसानों के हित के लिए होगा. उन्होंने कहा कि बजट आम आदमी के अनुसार उत्तराखंड के लिए अच्छा सौगात भी रहने की उम्मीद है. सांसद भट्ट ने कहा कि सूबे बारह सौ करोड़ का ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है और चारधाम यात्रा को आसान करने के लिए रेल लाइन परियोजना पर भी कार्य तेजी से चल रहा है.
ऐसे में सरकार ने उत्तराखंड के लिए पहले ही बजट काफी दिया है, उसी काम को आगे बढ़ाने के लिए बजट मिल जाए तो प्रदेश के लिए फायदेमंद होगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की पांचों सीटों हासिल की है. लोकसभा में पांचों सांसद पहुंचने से सूबे के लोगों को विकास की काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में देखना होगा कि आगामी 5 जुलाई को प्रदेश को बजट में कितना ख्याल रखा जाता है? जिससे विकास कार्यों को गति मिल सकें.