उत्तरकाशी: जिले में दो दिन लगातार हुई बारिश के बाद यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है. बड़कोट तहसील के गीठ पट्टी के कई गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुवार को जनपद में हुई मूसलाधार बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे चार स्थानों पर बन्द हो गया था. इसमें से तीन स्थानों पर हाईवे को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है. लेकिन किसाला के समीप खनेड़ापुल पर तीन दिन बाद भी हाईवे सुचारू नहीं हो पाया है. जिसके बाद एनएच की मशीनरी मार्ग खोलने का कार्य कर रही है.
पढ़ें:प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत
वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए एनएच विभाग की मशीनरी कार्य कर रही है. रविवार सुबह तक मार्ग खुलने की संभावना है.
वहीं, बारिश के कारण भटवाड़ी ब्लॉक के पिलंग गांव में पुलिया निर्माण और क्षतिग्रस्त मार्गों के निर्माण को लेकर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की. विनीता रावत ने ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है. जिसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने तत्काल पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया है.