रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या कीआशंका जताई है.
पढ़ें-ऋषिकेश: आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप, 2 प्रतिष्ठानों में कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक भारापुर गांव निवासी सौरभ (19) भगवानपुर में एक ठेकेदार के पास प्लम्बर का काम करता है. गुरुवार सुबह को घर से काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा था. इस दौरान परिजनों उसे फोन भी किया, लेकिन उसके मोबाइल पर कॉल नहीं जा रही थी.
पढ़ें-शहर के पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट का गंदा खेल, 10 गिरफ्तार
परिजनों ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली. इस दौरान शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को एक युवक की लाश सड़क किनारे जंगल में पड़ी हुई मिली. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. युवक की शिनाख्त सौरभ के रुप में हुई.
जानकारी मिलते ही परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में सौरभ की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)