ETV Bharat / briefs

वोटिंग के फाइनल आंकड़े आए सामने, उत्तराखंड में 61.50 फीसदी हुआ मतदान - उत्तराखंड मतदान

लोकसभा चुनाव में टिहरी लोकसभा सीट पर 58.30 फीसदी हुआ मतदान हुआ. यहां कांग्रेस से प्रीतम सिंह तो बीजेपी से माला राज्यलक्ष्मी शाह मैदान में हैं. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 फीसदी वोटिंग हुई.

उत्तराखंड में 61.50 फीसदी हुआ मतदान.
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 10:08 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान के फाइनल आंकड़े आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.15 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में देखा जाए तो इस बार पिछली साल की तुलना में 0.65 फीसदी कम मतदान हुआ है. जिससे प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं कि कम मतदान किसके पक्ष में फायदेमंद रहेगा? इसका गुणा- भाग लगाया जा रहा है.

ये है पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत-

लोकसभा सीट मतदान प्रतिशत
टिहरी लोकसभा सीट 58.30 फीसदी
हरिद्वार लोकसभा सीट 68.92 फीसदी
गढ़वाल लोकसभा सीट 54.47 फीसदी
अल्मोड़ा लोकसभा सीट 51.82 फीसदी
नैनीताल लोकसभा सीट 68.69 फीसदी

कहां कितने पड़े वोट-

सीट पुरुष महिलाएं ट्रांसजेंडर
टिहरी लोकसभा सीट 430882 432624 7
गढ़वाल लोकसभा सीट 329988 389734 2
अल्मोड़ा लोकसभा सीट 309747 368578 2
नैनीताल लोकसभा सीट 644548 604339 5
हरिद्वार लोकसभा सीट 671483 593556 22

देहरादून: लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान के फाइनल आंकड़े आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.15 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में देखा जाए तो इस बार पिछली साल की तुलना में 0.65 फीसदी कम मतदान हुआ है. जिससे प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं कि कम मतदान किसके पक्ष में फायदेमंद रहेगा? इसका गुणा- भाग लगाया जा रहा है.

ये है पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत-

लोकसभा सीट मतदान प्रतिशत
टिहरी लोकसभा सीट 58.30 फीसदी
हरिद्वार लोकसभा सीट 68.92 फीसदी
गढ़वाल लोकसभा सीट 54.47 फीसदी
अल्मोड़ा लोकसभा सीट 51.82 फीसदी
नैनीताल लोकसभा सीट 68.69 फीसदी

कहां कितने पड़े वोट-

सीट पुरुष महिलाएं ट्रांसजेंडर
टिहरी लोकसभा सीट 430882 432624 7
गढ़वाल लोकसभा सीट 329988 389734 2
अल्मोड़ा लोकसभा सीट 309747 368578 2
नैनीताल लोकसभा सीट 644548 604339 5
हरिद्वार लोकसभा सीट 671483 593556 22
Intro:Body:

वोटिंग के फाइनल आंकड़े आए सामने, उत्तराखंड में 61.50 फीसदी हुआ मतदान

Uttarakhand News, Dehradun News, Politics, BJP, Congress, Uttarakhand voting, Lok Sabha elections 2019, उत्तराखंड न्यूज, देहरादून न्यूज, राजनीति, बीजेपी, कांग्रेस, उत्तराखंड मतदान, लोकसभा चुनाव 2019

Voting in Uttarakhand Lok Sabha Elections 2019

देहरादून:  देवभूमि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें लोगों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया. हालांकि लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी. जिसमें प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद है. वहीं इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ. जिससे प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं कि कम मतदान किसके पक्ष में फायदेमंद रहेगा? इसका गुणा- भाग लगाया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव में टिहरी लोकसभा सीट पर 58.30 फीसदी हुआ मतदान हुआ. यहां कांग्रेस से प्रीतम सिंह तो बीजेपी से माला राज्यलक्ष्मी शाह मैदान में हैं. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 फीसदी वोटिंग हुई. हरिद्वार से बीजेपी के पूर्व सीएम और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस से अम्बरीश कुमार आमने-सामने हैं. गढ़वाल लोकसभा सीट पर मतदान की बात करें तो यहां 54.47 फीसदी मतदान  हुआ.

अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 51.82 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट पर बीजेपी से अजय टम्टा और कांग्रेस से प्रदीप टम्टा प्रत्याशी हैं. प्रदेश की सबसे हॉट सीट नैनीताल लोकसभा सीट पर 68.69 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट पर बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस के सीएम हरीश रावत के बीच टक्कर है. दोनों ही प्रदेश के बड़े नेता हैं और उनकी साख दांव पर लगी हुई है.

लोकसभा चुनाव में इतने पुरुष और महिलाओं ने किया मतदान

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट, गढ़वाल लोकसभा सीट और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान.

टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 430882 पुरुषों ने तो वहीं 432624 महिलाओं ने मतदान किया. इसके साथ ही 7 ट्रांसजेंडरों ने मतदान किया.

गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 329988 पुरुषों ने तो वहीं 389734 महिलाओं ने मतदान किया. इसके साथ ही 2 ट्रांसजेंडर ने मतदान किया.

अल्मोड़ा, लोकसभा सीट पर कुल 309747 पुरुषों ने तो वहीं 368578 महिलाओं ने मतदान किया. इसके साथ ही 2 ट्रांसजेंडर ने भी मतदान किया.

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 644548 पुरुषों और 604339 महिलाओं ने मतदान किया, इसके साथ ही 5 ट्रांसजेंडरो ने मतदान किया.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 671483 पुरुषों और 593556 महिलाओं ने मतदान किया, इसके साथ ही 22 ट्रांसजेंडर ने अपने अधिकार का प्रयोग किया.


Conclusion:
Last Updated : Apr 13, 2019, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.