रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. नदी का जल स्तर बढ़ने से चन्द्रापुरी में एक वाहन नदी में डूब गया. आस-पास के कुछ लोग वाहन को नदी से निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन नदी का जल स्तर निरन्तर बढ़ने के कारण वाहन लगातार डूबता जा रहा है.
बता दें कि जाघाटी के उच्छाडुंगी निवासी उत्तम सिंह मंदाकिनी नदी किनारे स्वीकृत पट्टे से बजरी सप्लाई का कार्य करता है. कुछ दिनों से उत्तम सिंह का वाहन और औजार नदी किनारे ही थे. गुरुवार को जब वह औजार लेने गया तो नदी का जल स्तर बढ़ने से वाहन नदी में समा गया. जिसके बाद उत्तम सिंह ने आस-पास के लोगों को घटना की सूचना दी.
पढ़ें:देवभूमि में आसमानी आफत: पहाड़ से मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त, बारिश-बादल फटने से तीन की मौत
वहीं, स्थनीय लोग वाहन को नदी से निकालने प्रयास कर रहे हैं. लेकिन नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.