ऋषिकेश: कोरोना काल में सभी सामजिक संस्था और सरकार मिलकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 27 जरूरतमंद लोगों को अपने विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपये के आर्थिक सहायता मुहैया कराई है.
इस दौरान उन्होंने ने कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी के प्रति सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है. दूसरों के साथ खुद के भी मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वह हर पल सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं. वे सभी गरीब असहाय लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर
वहीं, उन्होंने कहा कि विकास के लिए शिक्षा सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था जरूरी है. जिसके लिए वो हर संभव प्रयास कर रहे हैं.