ETV Bharat / briefs

ये निमंत्रण पत्र है बेहद खास, सेना को सलाम के साथ शुभ काम की शुरूआत - मुंडन संस्कार

माता-पिता ने अपने बच्चे के चुर्णाकर्म संस्कार में भगवान गणेश के नाम की जगह सेना को सैल्यूट करती हुई पंक्तियों को तरजीह दी.

सेना को सलाम के साथ शुभ काम की शुरूआत
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 5:58 AM IST

हल्द्वानी: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान को आमंत्रित किया है. शादी विवाह या अन्य मांगलिक कार्य के निमंत्रण कार्ड सबसे ऊपर भगवान की गणेश की फोटो लगाई जाती है और मंत्र लिखा जाता है, लेकिन हल्द्वानी के रहने वाले सुशील उनियाल ने अपने बेटे के चुर्णाकर्म संस्कार ( मुंडन संस्कार) के निमंत्रण कार्ड पर भगवान गणेश के शुभ मंत्र लिखने के बजाय ''भारतीय सेना के पराक्रम को सैल्यूट, जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदूस्तान की सेना को होगा'' लिखवाया है.

सेना को सलाम के साथ शुभ काम की शुरूआत

पढ़ें-रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

माता-पिता ने अपने बच्चे के चुर्णाकर्म संस्कार में भगवान गणेश के नाम की जगह सेना को सैल्यूट करती हुई पंक्तियों को तरजीह दी. के कुलियालपूरा निवासी सुशील उनीयाल के 3 वर्षीय बेटे शिवाय उनियाल का 4 मार्च को चुर्णाकर्म संस्कार है. कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित करने के लिए उन्होंने जो निमंत्रण कार्ड भेजा है, उस पर भगवान श्री गणेश के मंत्रोच्चारण के जगह सेना को सैल्यूट करती पंक्तियां लिखी है.

पढ़ें-जेनरिक दवाओं के प्रति डॉक्टर दिखा रहे उदासीन रवैया, मरीजों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

सुशील उनियाल का कहना है कि जिस तरह से भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया उसकी हर जगह तारीफ हो रही है. आज देश भारतीय सेना की बदौलत सुरक्षित है. सुनील ने कहा कि उन्होंने हकीकत में भगवान को नहीं देखा है और न ही स्पर्श किया है, लेकिन आज भारतीय सैनिक हकीकत में भगवान हैं जिन्हें वह देख रहे हैंसुशील उनियाल की पत्नी समीक्षा उनियाल का कहना है कि वह रोज घर में भगवान की पूजा करती हैं. लेकिन असली भगवान देश के सैनिक है जिन्हें पूजने की जरूरत है.

undefined

हल्द्वानी: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान को आमंत्रित किया है. शादी विवाह या अन्य मांगलिक कार्य के निमंत्रण कार्ड सबसे ऊपर भगवान की गणेश की फोटो लगाई जाती है और मंत्र लिखा जाता है, लेकिन हल्द्वानी के रहने वाले सुशील उनियाल ने अपने बेटे के चुर्णाकर्म संस्कार ( मुंडन संस्कार) के निमंत्रण कार्ड पर भगवान गणेश के शुभ मंत्र लिखने के बजाय ''भारतीय सेना के पराक्रम को सैल्यूट, जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदूस्तान की सेना को होगा'' लिखवाया है.

सेना को सलाम के साथ शुभ काम की शुरूआत

पढ़ें-रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

माता-पिता ने अपने बच्चे के चुर्णाकर्म संस्कार में भगवान गणेश के नाम की जगह सेना को सैल्यूट करती हुई पंक्तियों को तरजीह दी. के कुलियालपूरा निवासी सुशील उनीयाल के 3 वर्षीय बेटे शिवाय उनियाल का 4 मार्च को चुर्णाकर्म संस्कार है. कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित करने के लिए उन्होंने जो निमंत्रण कार्ड भेजा है, उस पर भगवान श्री गणेश के मंत्रोच्चारण के जगह सेना को सैल्यूट करती पंक्तियां लिखी है.

पढ़ें-जेनरिक दवाओं के प्रति डॉक्टर दिखा रहे उदासीन रवैया, मरीजों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

सुशील उनियाल का कहना है कि जिस तरह से भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया उसकी हर जगह तारीफ हो रही है. आज देश भारतीय सेना की बदौलत सुरक्षित है. सुनील ने कहा कि उन्होंने हकीकत में भगवान को नहीं देखा है और न ही स्पर्श किया है, लेकिन आज भारतीय सैनिक हकीकत में भगवान हैं जिन्हें वह देख रहे हैंसुशील उनियाल की पत्नी समीक्षा उनियाल का कहना है कि वह रोज घर में भगवान की पूजा करती हैं. लेकिन असली भगवान देश के सैनिक है जिन्हें पूजने की जरूरत है.

undefined
Intro:स्लग-मुंडन संस्कार कार्ड में भगवान से ऊपर हिंदुस्तान के सैनिक
रिपोर्टर भावनाथ पंडित
एंकर- हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम करने से पहले सबसे पहले भगवान को आमंत्रित किया है। शादी विवाह या अन्य मांगलिक कार्य के आमंत्रण कार्ड में अक्सर आपने कार्ड के ऊपर भगवान श्री गणेश के मंत्र लिखा हुआ देखा होगा । लेकिन हल्द्वानी के रहने वाले सुशील उनियाल अपने बेटे के चुर्णकर्म संस्कार यानी ( मुंडन संस्कार) के कार्ड में भगवान से ऊपर भारतीय सैनिकों के पराक्रम को दिखाते हुए पंक्तियां लिखी है।


Body:दरअसल हल्द्वानी के कुलियालपूरा के रहने वाले सुशील उनियाल के 3 वर्षीय बेटे शिवाय उनियाल का मुंडन संस्कार 4 मार्च को होना है ऐसे में सुशील उनियाल ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों को आमंत्रण कार्ड भेजा है जिस कार्ड में उन्होंने भगवान श्री गणेश के मंत्रोच्चारण के जगह भारतीय सैनिकों के पराक्रम को सेल्यूट एक पंक्ति लिखा है जिसमें कहा गया है कि जिक्र अगर हीरो का हो तो नाम हिंदुस्तान की सेना का होगा।
सुशील उनियाल का कहना है कि जिस तरह से भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है आज देश भारतीय सेना के बदौल सुरक्षित है। उन्होंने कहां की उन्होंने हकीकत में भगवान को नहीं देखा है नहीं स्पर्श किया है। लेकिन आज भारतीय सैनिक हकीकत में भगवान हैं जिन्हें वह देख रहे हैं।
बाइट- सुशील उनियाल


Conclusion:वहीं सुशील उनियाल की पत्नी समीक्षा उनियाल का कहना है कि वह रोज घर में भगवान की पूजा करती हैं। लेकिन असली भगवान देश के सैनिक है जिन्हें पूजने की जरूरत है।
बाइट- समीक्षा उनियाल सुन उनियाल की पत्नी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.