रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने छह जुआरियों को 48 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत मुकदामा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद मुखर्जीनगर से छह आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शक्ति सिंह, पवन शर्मा, नितिन सिंह, बृजेश सिंह, मोहम्मद अली, मयंक नेगी बताया है.
पढ़ें:शराब की होम डिलीवरी करने वाला हॉस्टल संचालक गिरफ्तार
वहीं, एसओ विनोद फर्त्याल ने बताया कि छह युवकों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेज जेल दिया है.