देहरादन: प्रदेश में इन दिनों प्री मानसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदेश भर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जनपदों में अगले 24 घंटों में गर्जना के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है. साथ ही विभाग ने कुछ पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज बौछार और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है.
वर्तमान में सूबे की राजधानी देहरादून मैं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है. वहीं अगले 24 घंटों में बारिश के अनुमान से तापमान लुढ़क कर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.