देहरादून/हरिद्वार: हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम कोरोना काल में जरुरतमंदो और कोरोना प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है. वहीं, आज आश्रम की तरफ से चार सौ भोजन किट लेकर एक ट्रक पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली के लिए रवाना किया गया.
आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक ने बताया कि प्रेमनगर आश्रम ने सौ कमरों का भवन क्वारंटीन सेंटर के लिए प्रशासन को दिया गया है. साथ ही आश्रम की ओर से जरूरतमंदों और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. आश्रम के लोग कोरोना प्रभावित गांवों के लिए भोजन किट भी उपलब्ध करा रहा है.
पढ़ें: अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, सांकेतिक उपवास के जरिए सरकार को घेरा
उन्होंने बताया कि आश्रम की तरफ से भेजी गई एक किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, मसाले, तेल, मास्क, सैनेटराइज जैसी जरूरी सामग्री पैक की गई है. आश्रम शुरू से ही समाज सेवा के कामों में बढ़-चढ़ कर कार्य करता आ रहा है. हमें सरकार के नियमों का पालन करना है. साथ ही आम जनमानस की सेवा भी करनी है. यही सच्ची राष्ट्र सेवा है.