रुद्रपुर: पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने के लिए विभाग ने एक कदम आगे बढ़ाया है. अब दर्ज मुकदमों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए दारोगाओं को स्मार्ट टैब दिए जा रहे हैं. जिसमें एक एप के माध्यम से दारोगा अपनी रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं.
थानों में दर्ज होने वाले मुकदमों के बाद रिपोर्ट तैयार करने के लिए दारोगाओं को अब सीसीटीएनएस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उनका समय बचाने के लिए उन्हें एविडेन्स कलेक्टिंग टूल किट टैब से लैस किया जा रहा है. जिले के 105 दारोगाओं को यह टैब दिया गया है.
ट्रेनिंग के बाद दारोगा खुद ही टैब के माध्यम से अपनी रिपोर्ट तैयार कर सकेंगे और रियल टाइम में एप पर अपलोड कर सकते है. उधमसिंह नगर में स्मार्ट टैब की पहली खेप पहुंची है. जिन्हें 105 दारोगाओं को दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सूदखोर से परेशान युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, मुकदमा दर्ज
वहीं, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से दारोगाओं के नाम से 105 टैब आये थे. उन्हें वितरण कर भी दिये गये है. जल्द ही स्मार्ट टैब के जरिए विवेचना की जाएगी.