देहरादून: राजधानी के थाना रायपुर क्षेत्र में एक छात्रा से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक यूपी का रहने वाला है. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस टीम उत्तर प्रदेश रवाना हो गई है.
पुलिस के अनुसार देहरादून की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ शोहेब रूहानी नाम के आरोपी ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया. इसके साथ ही छात्रा के अश्लील फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिए थे. जिसके बाद आरोपी छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा. साथ ही आरोपी द्वारा फोटो वायरल ने करने के एवज में छात्रा से 50 हजार की भी मांग की गई. छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जब अपनी मां से सारी आपबीती सुनाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
जिसके बाद आनन-फानन में छात्रा की मां ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई. वहीं थाना रायपुर प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपी शोहेब रूहानी अमरोहा का रहने वाला है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को अमरोहा भेजा गया है.