खटीमा: शहर के मुख्यमार्गों पर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लग रहा है. ऐसे में शहर के मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों पर एक बार फिर पुलिस का डंडा चला. सड़क के किनारे खोखे और ठेले लगाकर बैठे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया.
पढ़ें-21 लाख की लग्जरी सरकारी गाड़ी में घूम रहे हैं ये मेयर साहब, शपथ ग्रहण में खर्च किए थे 7.5 लाख
खटीमा शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. जिससे शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चौपट हो गयी है. मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिये सड़के चौड़ी की जा रही है. बावजूद उसके लोगों को रोज जाम से दो चार होना पड़ता है, क्योंकि सड़क पर ही दुकानदार अपना सामान सजाकर रख देते है. पुलिस और प्रशासन के लाख कहने के बाद भी दुकानदार, ठेले और खोखे वाले अतिक्रमण हटाने को तैयारी नहीं होते है.
पढ़ें-शहर के पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट का गंदा खेल, 10 गिरफ्तार
इसलिए शुक्रवार को पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मुख्य बाजार में सड़क के किनारे रखे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों, ठेले और खोखे वालों का पुलिस एक्ट-81 के तहत चालान किया. इस दौरान पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा चालान किए.