ETV Bharat / briefs

संदिग्ध हालत में मिला पिता का शव, 17 दिन पहले हुई थी उसकी दुधमुंही बच्ची की हत्या

काशीपुर में शाहनवाज उर्फ मोना नाम के युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

संदिग्ध हालत में मिला शव.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 12:14 PM IST

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. श्मशान घाट रोड पर शराब के ठेके के सामने एक प्लॉट से युवक का शव बरामद किया गया. शरीर पर चोट के कई निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

मृतक की पहचान मोहल्ला किला के शाहनवाज उर्फ मोना पुत्र कल्बे अली के रूप में हुई. शाहनवाज की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध हालत में मिला शव.

पढ़ें: बिना सत्यापन किए किराए पर मकान देने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करने जा रही ये काम

शाहनवाज की मौत के पीछे हत्या की भी आशंका जताई जा रही है. बीते 15 जून को देर रात शाहनवाज की दुधमुंही बच्ची मरियम की हत्या कर दी गई थी. बच्ची की हत्या के आरोप में मामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

पुलिस शाहनवाज की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. वहीं, एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है.

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. श्मशान घाट रोड पर शराब के ठेके के सामने एक प्लॉट से युवक का शव बरामद किया गया. शरीर पर चोट के कई निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

मृतक की पहचान मोहल्ला किला के शाहनवाज उर्फ मोना पुत्र कल्बे अली के रूप में हुई. शाहनवाज की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध हालत में मिला शव.

पढ़ें: बिना सत्यापन किए किराए पर मकान देने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करने जा रही ये काम

शाहनवाज की मौत के पीछे हत्या की भी आशंका जताई जा रही है. बीते 15 जून को देर रात शाहनवाज की दुधमुंही बच्ची मरियम की हत्या कर दी गई थी. बच्ची की हत्या के आरोप में मामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

पुलिस शाहनवाज की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. वहीं, एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है.

Intro:Summary- काशीपुर में आज सुबह श्मशान घाट रोड पर शराब के ठेके के सामने खाली पड़े प्लॉट में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। म्रतक की शिनाख्त मोहल्ला किला के रहने वाले शाहनवाज उर्फ़ मोना पुत्र कल्बे अली के रूप में की गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।


एंकर- काशीपुर में आज सुबह युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हालांकि अपनी शुरुआती जांच में इसे संदिग्ध मौत मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्यवाही बात कर रही है।
Body:वीओ- दरअसल मृतक शाहनवाज उर्फ़ मोना पुत्र कल्वे अली पिछले काफी समय से श्मशान घाट के पास मोहल्ला किला में अपनी पत्नी तमन्ना के साथ रह रहा था। शाहनवाज के तीन बच्चे हैं जिनमें एक बेटा व दो बेटियां हैं। तमन्ना से उसके सात साल का बेटा मोईन, तीन साल की बेटी जोहरा व छह माह की बेटी मरियम पैदा हुई। तमन्ना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बेटा मोइन शाहनवाज की बहन बब्बो के पास रहता है। बेटी जोहरा भाई शाद मोहम्मद के पास रहती है। और मरियम को काशीपुर में ही साले ने गोद ले लिया था और बीते 15 जून को देर रात दुधमुंही बच्ची मरियम की शाहनवाज के साले की पत्नी ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद मृतक के साले की पत्नी अभी भी जेल की हवा खा रही है।
वीओ- वही आज सुबह शहनवाज उर्फ मोना पुत्र कल्वे अली की लाश श्मशान घाट पर गंगे बाबा के पास खाली पड़े प्लॉट में देखी गई घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। मृतक शाहनवाज के गले पर चोट के निशान हैं तथा उसके शरीर पर भी कई जगह निशान पाए गए तथा शरीर की खाल छुट रही है जिससे आशंका जताई जा रही है कि शाहनवाज की मौत काफी घंटे पहले हुई है।
वीओ- पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं और घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की भी मदद जांच के लिए ली जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी शुरुआती तौर पर जांच शुरू कर दी है और लेकिन फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूर्णतया स्पष्ट हो जायेगा। जिसके बाद जांच तेजी से आगे बढ़ पाएगी।
बाइट- डॉ.जगदीश चंद्र, एएसपी काशीपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.