बागेश्वर: डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने कारण हड़कंप मच गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने इमरजेंसी लाइन शुरू कर ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू की. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
बता दें कि देर रात डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली मेन लाइन अचानक बंद हो गई. इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीज भर्ती हैं. इस सेंटर पर आईसीयू भी चल रहा है. साथ ही वेंटिलेटर भी लगे हुए हैं. सप्लाई बाधित होने से पूरे सेंटर में हड़कंप मच गया. चिकित्सकों ने व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए इमरजेंसी लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की. चिकित्सकों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें: SDRF ने दो गांवों को लिया गोद, अब तक 10 कोरोना संक्रमित का किया दाह संस्कार
वहीं, घटना की सूचना उपजिलाधिकारी को दी गई. इसके बाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने पूरी घटना की जानकारी ली. एसडीएम सदर योगेंद्र सिंह ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में अभी आठ सिलिंडर काम कर रहे हैं, जिनसे ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. छह सिलिंडरों के वाल्ब खराब हो गए हैं, जो मंगवाए जा रहे हैं.
वहीं, जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर के 44 बेडों को 26 सिलिंडरों के माध्यम से सेंट्रल सप्लाई यूनिट से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है. अभी 300 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. वहीं, सीएमएस डॉ. एलएस बृजवाल ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू कर दी गई है. किसी प्रकार की फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है. ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.