पिथौरागढ़: स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ में विधानसभा उपचुनाव कराए गए थे. जिसमें उनकी पत्नी चंद्रा पंत ने शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को 3262 मतों से हराया था. जीत के बाद मंगलवार को विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने चंद्रा पंत को पद की शपथ दिलाई.
दरअसल, विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत ने शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को 3262 मतों से हराया है. वहीं, बीजेपी ने दूसरी बार इस सीट पर अपना परचम लहराया है. वहीं, आज उन्हें शपथ दिलाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान विधायक चंन्द्रा पंत को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शपथ दिलाई.
पढ़ें: पहले बच्चों का गला घोंटा, फिर आठवीं मंजिल से कूद गए पति-पत्नी
समारोह के बाद विधायक चंन्द्रा पंत को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत तमाम लोगों ने बधाई दी. चंन्द्रा पंत ने कहा वे अपने पति प्रकाश पंत की वजह से राजनीति में आई हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रकाश पंत के सपने को आगे बढ़ाने के साथ-साथ पिथौरागढ़ के विकास के लिए काम करेंगी.