देहरादून: कोतवाली थाना क्षेत्र के धामावाला बाजार में मानसिक रोग से पीड़ित एक युवक ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मतृक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई.
पढ़ें: आश्वासन पर माने कैम्पटी क्षेत्र के ग्रामीण, लोकसभा चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया वापस
बता दें कि धामावाला बाजार में सर्राफा व्यापारी का बेटा 25 वर्षीय पवन कुमार मानसिक रोग से पीड़ित था. जिसने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसपर पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें: आंधी-तूफान ने रोकी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की रफ्तार, मैदान छोड़ भागे लोग
वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी एसएस नेगी ने बताया की मृतक पवन कुमार मानसिक रोग से पीड़ित था. उन्होंने कहा कि मृतक पवन ने अपने सुसाइड नोट में मौत का कारण अपनी दिमागी बीमारी को बताया है.