खटीमा: लोकसभा चुनाव केमद्देनजर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसी क्रम में खटीमा में भी एसडीएम निर्मला बिष्ट ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली. जिसमें सभी को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि आदर्श आचार संहिता को लेकर एसडीएम ने बुद्धवार सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. जिसमें एसडीएम निर्मला बिष्ट ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि आचार संहिता का पालन करें. साथ ही बिना प्रशासन कि अनुमति के नगर में कोई जनसभा आयोजित नहीं की जाएगी.
एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान सरकारी संपत्ति पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री नहीं लगाई जायेगी. साथ निजी स्थानों पर मालिक की अनुमति लेने के बाद ही प्रचार सामग्री लगा सकते हैं. यदि कोई राजनीतिक दल से जुड़ा कार्यकर्ता चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा. तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.