देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस ने शहादत दिवस के रूप में मनाया. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यालय सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि आज देश जिस मुकाम पर खड़ा है, उसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि आज देश और दुनिया में राजीव गांधी को 21वीं सदी के निर्माता के रूप में जाना जाता है.
वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भी स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही स्व. राजीव गांधी द्वारा देश में की गई संचार क्रांति और पंचायती राज्य के महत्वपूर्ण कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया.