हरिद्वार: जिले में आबकारी विभाग की टीम अवैध नशे के खिलाफ लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. विभाग ने आज मुखबिर की सूचना पर पथरी थाना क्षेत्र के सहदेवपुर नाले पर छापेमारी कर दो स्थानों से छह ड्रम, पॉलीथीन से दो हजार लीटर लहन और अवैध मदिरा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. आबकारी विभाग ने लहन को मौके पर नष्ट कर उपकरणों को कब्जे में लिया है.
पढ़ें: हल्द्वानी में पकड़ा गया स्मैक तस्कर, 10 लाख का माल बरामद
बता दें कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है. जिस वजह से कालाबाजारी और शराब तस्करी करने वाले लोग धड़ल्ले से शराब तस्करी कर मुनाफा कमा रहे हैं. जिसे देखते हुए आबकारी विभाग भी सजग हो गया है. विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है.