बागेश्वर: काफलीगैर तहसील के तरमोली गांव में मोटर मार्ग बनने के कारण पेयजल पाइप लाइन टूट गई है. जिस के चलते गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं, समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विभाग से जल्द पेयजल सेवा सुचारू करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों बारिश के बाद सड़क का मलबा आने से पाइप लाइन टूट कर दब गई है. लाइन टूटने के कारण गांव में पानी का संकट पैदा हो गया है. एकमात्र नौले पर पूरे गांव के लोग निर्भर हैं. पानी जुटाने के लिए ग्रामीणों के दैनिक जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द पाइप लाइन की मरम्मत करने की मांग की है.
पढें:कांग्रेस ने CM को लिखा पत्र, कोरोना काल में 6 महीने तक फ्री राशन देने की मांग
वहीं, क्षेत्र के लिए सरयू नदी से पंपिंग योजना का निर्माण किया गया है. इस योजना से असों, साता, प्यारा, बोहाला सहित 21 गांवों को पानी की आपूर्ति की जाती है. नियमित पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रभारी ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी ने बताया कि धूराफाट के गांवों में पंपिंग योजना से पानी की आपूर्ति होती है. क्षेत्र में नियमित पानी दिया जा रहा है. कभी कभार बिजली गुल होने से दिक्कत हो जाती है.