उधम सिंह नगर: प्रदेशभर में 11 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचो सीटों पर मतदान होने हैं. इससे पहले ईटीवी भारत के जरिये जिले के अधिकारियों ने सभी लोगों से मतदान अपील कर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा.
बता दें कि लोकतंत्र के इस महापर्व में देश पूरी तरह रंग चुका है. 11 अप्रैल को 17वीं लोकसभा के प्रथम चरण में मतदान होना है. मतदान से पहले उधम सिंह नगर जिले के अधिकारियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश और जिले के वोटरों से लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
जिलाधिकारी नीरज खैरवाल और जिले के कप्तान बरींदर जीत सिंह ने ईटीवी भारत की मदद से जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी मतदाता के पास वोटर स्लिप और फोटो पहचान पत्र नहीं है तो वो चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सरकारी संस्थानों के परिचय पत्रों से अपना मत का प्रयोग कर सकते हैं.
वहीं सीडीओ मयूर दीक्षित और एडीएम जगदीश चन्द्र कांडपाल ने भी जिले के मतदाताओं से वोट की अपील की है. उनका कहना है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पर्व में शिरकत करें और देश को एक अच्छी सरकार दें.